Hindi NewsGadgets Newsinstagrams co founders have resigned from facebook

Instagram के सह-संस्थापकों ने फेसबुक छोड़ा

तस्वीरें साझा करने की सुविधा देने वाले ऑनलाइन मंच इंस्टाग्राम के संस्थापकों केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रीगर ने फेसबुक कंपनी छोड़ दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने देर सोमवार को अज्ञात स्रोतों के हवाले से यह...

Instagram के सह-संस्थापकों ने फेसबुक छोड़ा
सैन फ्रांसिस्को, एजेंसी Tue, 25 Sep 2018 04:14 PM
हमें फॉलो करें

तस्वीरें साझा करने की सुविधा देने वाले ऑनलाइन मंच इंस्टाग्राम के संस्थापकों केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रीगर ने फेसबुक कंपनी छोड़ दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने देर सोमवार को अज्ञात स्रोतों के हवाले से यह खबर दी।

भाषा के अनुसार, फेसबुक ने छह साल पहले इंस्टाग्राम को एक अरब डॉलर में खरीद लिया था। खबर के अनुसार, सिस्ट्रॉम और क्रिगर ने क्रमश: मुख्य कार्यकारी और मुख्य तकनीकी अधिकारी के पद को छोड़ दिया है। उन्होंने इसका कारण नहीं बताया है।

फेसबुक ने इस बारे में पूछे जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि दोनों ने ऐसे समय में फेसबुक से इस्तीफा दिया है जब सोशल मीडिया कंपनी अब तक के सबसे बड़े संकट से जूझ रही है। कैंब्रिज एनालिटिका मामले में फंसने के बाद से उसे अमेरिका एवं यूरोप में कई जांच का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले व्हाट्सएप के सह-संस्थापक जान कोउम भी फेसबुक छोड़ चुके हैं।

ऐप पर पढ़ें