फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सInstagram पर अश्लील मेसेज भेजने वालों पर होगी सख्त कारवाई, कंपनी ने बनाए नए रूल्स

Instagram पर अश्लील मेसेज भेजने वालों पर होगी सख्त कारवाई, कंपनी ने बनाए नए रूल्स

फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने अपने यूजर्स को अश्लील और अनचाहे मेसेजस से बचाने के लिए एक नया फीचर ऐड ओन किया है। इस नए फीचर की मदद से इन्स्टाग्राम बच्चों को सोशल मीडिया बूलिंग और हैरेसेमेंट से...

Instagram पर अश्लील मेसेज भेजने वालों पर होगी सख्त कारवाई, कंपनी ने बनाए नए रूल्स
Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Wed, 17 Mar 2021 12:35 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने अपने यूजर्स को अश्लील और अनचाहे मेसेजस से बचाने के लिए एक नया फीचर ऐड ओन किया है। इस नए फीचर की मदद से इन्स्टाग्राम बच्चों को सोशल मीडिया बूलिंग और हैरेसेमेंट से बचाएगा। इन्स्ताग्राम उन एडल्ट्स को टीनेजर्स को मेसेज नहीं भेजने देगा जिनको वो फॉलो नहीं करते। इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि टीनेजर्स को एडल्ट्स के अनवांटेड कांटेक्ट से बचाने के लिए, हम एक नई सुविधा शुरू कर रहे हैं जो 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को एडल्ट के साथ मैसेजिंग करने से रोकती है, जिनको वो फॉलो नहीं करते। 

 

ये भी पढ़ें:- रिलायंस जियो ने लॉन्च की खास सर्विस, Android TV यूजर्स को होगा सीधा फायदा

 

ऐसे पहचाना जाएगा टीनेजर्स और एडल्ट्स को 
Instagram लॉग इन के समय सभी यूजर्स से उनकी उम्र की जानकारी लेता है। इसी के हिसाब से नया मशीन लर्निंग टूल काम करेगा। इसके बाद उम्र वाले यूजर्स को एडल्ट के मेसेजस से दूर रखेगा। हालांकि यदि कोई बच्चा चाहता है कि उसे कोई मैसेज करे तो वह मैसेज के लिए इजाजत दे सकता है।

 

ऐसे काम करता है टूल 
यह टूल अपने आप ही संदिग्ध व्यवहार की पहचान कर लेगा। इसको ऐसे समझें यदि कोई एडल्ट यूजर लगातार बच्चों को मैसेज भेजने की कोशिश कर रहा है या फिर उन्हें फॉलो रहा है तो यह टूल ऐसे यूजर्स को तुरंत पकड़ लेगा। 

 

ये भी पढ़ें:- अब राशन कार्ड बनवाने के लिए नहीं है दर-दर भटकने की जरूरत, इन डॉक्यूमेंट के साथ मिनटों में हो जाएगा काम

 

ब्लॉक और रिपोर्ट करने का मिलेगा ऑप्शन
इंस्टाग्राम टीनेजर्स को इस बारे सूचना देते हुए बतायेगा और उन्हें अलर्ट रहने के लिए कहेगा। यह मैसेज तब भेजे जाएंगे जब कोई एडल्ट उनके साथ किसी तरह का संदिग्ध व्यवहार कर रहा होगा। इस सेफ्टी नोटिस में कन्वर्सेशन को खत्म करने या फिर ब्लॉक, रिपोर्ट या उस व्यक्ति को रोकने का ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि इंस्टाग्राम प्राइवेसी को लेकर लगातार अपने यूजर्स को सतर्क का रही है। इंस्टाग्राम ने ये फीचर्स चाइल्ड एब्यूज और चाइल्ड क्राइम को रोकने के लिए जारी किया है।