Hindi NewsGadgets NewsInstagram launches shopping checkout to buy product

इंस्टाग्राम ने ईकॉमर्स क्षेत्र में कदम रखते हुए पेश किया 'बाय बटन'

 फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम एप ने मंगलवार को ईकॉमर्स वेबसाइट के फायदे उठाने के लिए 'बाय बटन' (खरीददारी का बटन) जारी कर दिया है। कंपनी ने अभी कुछ उत्पादों के नीचे...

इंस्टाग्राम ने ईकॉमर्स क्षेत्र में कदम रखते हुए पेश किया 'बाय बटन'
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Thu, 21 March 2019 05:07 PM
हमें फॉलो करें

 फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम एप ने मंगलवार को ईकॉमर्स वेबसाइट के फायदे उठाने के लिए 'बाय बटन' (खरीददारी का बटन) जारी कर दिया है। कंपनी ने अभी कुछ उत्पादों के नीचे 'चेकआउट' बटन दिया है। इंस्टाग्राम पर 'चेकआउट' विकल्प उत्पाद को खरीदने का फीचर है। अभी यह विकल्प अमेरिका में परीक्षण के चरण में है।

 

instagram checkout

इंस्टाग्राम के एक ऑनलाइन पोस्ट के मुताबिक, ‘वह इंस्टाग्राम पर उत्पाद खरीदने की सुविधा दे रहे हैं। यदि आपको कोई उत्पाद पसंद आता है तो अब आप इंस्टाग्राम एप से बाहर गए बिना ही उसे खरीद सकते हैं।’ कंपनी ने कहा कि चेकआउट बटन दबाते ही उपभोक्ता को संबंधित उत्पाद के आकार एवं रंग संबंधी विकल्प चुनने को मिलेगा। इसके बाद वे एप से बाहर निकले बिना ही भुगतान कर सकेंगे। इससे पहले लोगों को इंस्टाग्राम पर कोई उत्पाद पसंद आने पर खरीदने के लिए संबंधित ई-कॉमर्स बेवसाइट पर जाना होता था। 

ऐप पर पढ़ें