देसी कंपनी लाई पहला 'मेक इन इंडिया' ड्रोन, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और पहले 100 ग्राहकों को बंपर छूट
देसी कंपनी InsideFPV की ओर से भारतीय मार्केट में 'मेड इन इंडिया' Elevate V1 सीरीज का ड्रोन पेश किया गया है। इसमें 4K रिकॉर्डिंग और 20MP कैमरा के साथ ढेरों एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।
डीप-टेक ड्रोन कंपनी InsideFPV की ओर से भारतीय मार्केट में 'मेड इन इंडिया' Elevate V1 सीरीज का ड्रोन पेश किया गया है। इस ड्रोन की मदद से हाई-क्वॉलिटी सिनेमैटिक वीडियोज रिकॉर्ड किए जा सकेंगे और इसमें 4K हाई-डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प दिया गया है।
नए Elevate V1 ड्रोन के फीचर्स की बात करें तो प्रीमियम बिल्ड वाले इस डोन में 20MP कैमरा दिया गया है और 3-ऐक्सिस गिंबल मिलता है, जिससे यह उड़ान के वक्त स्टेबल रह सके। इस ड्रोन में रिमोट और ऐप कंट्रोल तो मिलता ही है, खास GPS पोजीशनिंग सिस्टम भी मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: 3 लाख रुपये वाला Apple Vision Pro है कितना मजबूत, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे
खास फीचर्स से लैस है Elevate V1 ड्रोन
उड़ान के दौरान रास्ते में आने वाली रुकावटों से बचने के लिए इसमें Obstacle Avoidance सिस्टम दिया गया है। लेवल-7 विंड रेसिस्टेंस ऑफर करने वाला यह ड्रोन जिन इन-ऐप फीचर्स के चलते खास है, उनमें follow me, rocket, dronie, boomerang, flight point, flight route, circle, helix, panoramic, gesture photography और delay shouting वगैरह शामिल हैं।

दावा है कि फुल चार्ज से इसमें 105 मिनट तक का फ्लाइट टाइम मिल सकता है। साथ ही इसमें रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिससे इस्तेमाल करते वक्त बैटरी बैकअप से जुड़ी कोई दिक्कत ना हो। इसका इस्तेमाल फोटोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी, मैपिंग और सर्विलांस जैसी जरूरतों के लिए किया जा सकता है।
इतनी है Elevate V1 ड्रोन की कीमत
InsideFPV ने मेक इन इंडिया अभियान को बढ़ावा देते हुए अपना नया Elevate V1 ड्रोन मार्केट में उतारा है और इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये रखी है। हालांकि, खास लॉन्च ऑफर के चलते पहले 100 ग्राहक इसे 95,000 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीद सकेंगे। यह कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon और Flipkart से ऑर्डर किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।