Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़infocus launched two new phone turbo 5 plus and snap 4 in india know price and availability

इस दिन से भारत में मिलने लगेगा इनफोकस का चार कैमरे वाला बजट फोन

अमेरिकी इलेक्ट्रोनिक निर्माता कंपनी इनफोकस ने भारत में अपने दो बजट फोन लॉन्च कर दिए हैं। इन फोन का

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 13 Sep 2017 03:40 PM
हमें फॉलो करें

इनफोकस लाया दो नए फोन

1 / 3

अमेरिकी इलेक्ट्रोनिक निर्माता कंपनी इनफोकस ने भारत में अपने दो बजट फोन लॉन्च कर दिए हैं। इन फोन का नाम टर्बो प्लस और स्नैप4 है। गौर करने वाली बात यह है कि इन दोनों ही फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। टर्बो प्लस की कीमत 8,999 रुपये है और यह 21 सितंबर से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा दूसरा फोन स्नैप 4 की कीमत 11,999 रुपये तय की गई है जो 26 सितंबर से बाजार में बिक्री के लिए मिलने लगेगा। आइए जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन। 

आगे जानें Turbo 5 plus और Snap 4 के स्पेसिफिकेशन 

Infocus Snap 4 में चार कैमरे

2 / 3

Infocus Snap 4 में कंपनी ने चार कैमरे दिए हैं जिसमें से दो आगे की तरफ हैं। वहीं दो सामने की तरफ हैं। पीछे की तरफ एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 80 डिग्री वाइड एंगल क्लिक करने में सक्षम है और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल है जो आरजीबी सेंसर के साथ 120 डिग्री वाइड एंगल को कवर करता है। वहीं सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें सामने की तरफ दो कैमरे हैं जो 8 मेगापिक्सल के साथ आते हैं।

अन्य स्पेसिफेकिशन
इस फोन में 5.2 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो 1280 x 720 रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह फोन 64 बिट ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी 6750 एन प्रोसेसर दिया गया है जो माली टी860 के साथ काम करता है। साथ ही कंपनी ने इसमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटनरल मेमोरी (मेमोरी कार्ड का सपोर्ट मौजूद), 3000 एमएएच की बैटरी और एंड्रॉयड 7.1 नॉगट दिया है।

आगे जानें इनफोकस टर्बो5 प्लस के स्पेसिफिकेशन
 

इनफोकस टर्बो5 प्लस

3 / 3

5.5 इंच के आईपीएस डिस्प्ले वाले इस फोन में  1280 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है और यह एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट से लैस है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो यूजर को कम रोशनी में भी शानदार फोटो खींचने में मदद करता है। इसके अलावा इनफोकस स्नैप4 की तरह इसमें सामने की तरफ दो कैमरे नहीं दिए गए हैं बल्कि इसमें सामने की तरफ एक कैमरा मौजूद है जो 5 मेगापिक्सल का है। 

इन फोकस टर्बो 5 प्लस के स्पेसिफिकेशन
इनफोकस टर्बो 5प्लस में64 बिट 1.3 गीगाहर्ट्ज एमटी 6737 क्वाड कोर प्रोसेसर, माली टी 720 जीपीयू, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी (64 जीबी सपोर्ट) और 4850 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 

ऐप पर पढ़ें