Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix Y1 32-inch Smart TV Launched with 20W Box Speakers and Dolby Audio Support at rs 8999 - Tech news hindi

अब फौरन खरीद सकेंगे Smart TV: 8,500 रुपए से कम में आ गया Infinix का जबरदस्त टीवी

Infinix ने भारत में अपना एक किफायती स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस टीवी का नाम Infinix 32-इंच Y1 स्मार्ट टीवी है। नए स्मार्ट टीवी की कीमत 10,000 रुपये से कम है जो इसको सबसे अच्छा बनाता है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 July 2022 12:14 PM
हमें फॉलो करें

Infinix ने भारत में अपना एक किफायती स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस टीवी का नाम Infinix 32-इंच Y1 स्मार्ट टीवी है। कंपनी के इस नए स्मार्ट टीवी की कीमत 10,000 रुपये से कम है और ब्रांड का दावा है कि यह आज तक का भारत का सबसे किफायती स्मार्ट टीवी है। Infinix ने पिछले साल भारत में स्मार्ट टीवी सेगमेंट में प्रवेश किया और X1 और X3 सीरीज़ के तहत 32 इंच से लेकर 43 इंच के कई फुल एचडी टीवी को अब तक लॉन्च किया है।

नया Infinix 32-इंच Y1 स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा और शुरुआती लॉन्च ऑफर के तहत आपको एक्स्ट्रा छूट भी मिल सकती है, जिससे टीवी की कीमत 8,000 रुपये के करीब आ जाएगी। आइए इनफिनिक्स के नए किफायती स्मार्ट टीवी पर एक नजर डालते हैं।

Infinix 32-इंच Y1 स्मार्ट टीवी: भारत में कीमत 
Infinix 32-इंच Y1 स्मार्ट टीवी की कीमत 8,999 रुपये है और यह 18 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। टीवी ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Infinix 32-इंच Y1 स्मार्ट टीवी: ऑफर
खरीदार एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन के साथ 900 रुपये (10% छूट) प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 5% अनलिमिटेड कैशबैक भी पा सकते हैं। जिसके बाद आप टीवी को 8099 रुपए में खरीद सकते हैं। 

Infinix 32-इंच Y1: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Infinix 32-इंच Y1 32-इंच HD रिज़ॉल्यूशन (1366 x 768 पिक्सल) और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जहां तक ​​ब्राइटनेस की बात है तो स्क्रीन को 250nits तक मिल सकता है। टीवी डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20W स्पीकर सेटअप के साथ आता है। Infinix TV चारों तरफ पतले बेज़ल के साथ आता है। स्मार्ट टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्ट टीवी प्राइम वीडियो, Zee5, YouTube, SonyLIV, जैसे ऐप्स और स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकने वाले अन्य ऐप्स के साथ पहले से इंस्टॉल आता है। यह एंड्रॉयड-आधारित स्मार्ट टीवी नहीं है, बल्कि यह कंपनी के कस्टम-निर्मित ओएस जैसा दिखता है। इस टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ऑप्टिकल पोर्ट, एक लैन पोर्ट, मिराकास्ट और कास्ट विकल्प शामिल हैं। साथी रिमोट में YouTube, ब्राउज़र और प्राइम वीडियो के लिए हॉट की मिलेगी।

ऐप पर पढ़ें