Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़infinix inbook y1 plus neo launched in india at starting price of rs 20990 check details - Tech news hindi

Infinix लाया 20 हजार रुपये का धांसू लैपटॉप, मिलेगी 8GB रैम, पहली सेल इस दिन

सस्ता लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो इंफिनिक्स का नए लैपटॉप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। Infinix ने भारत में अपने नए लैपटॉप के तौर पर Infinix INBook Y1 Plus Neo को लॉन्च कर दिया है।

Infinix लाया 20 हजार रुपये का धांसू लैपटॉप, मिलेगी 8GB रैम, पहली सेल इस दिन
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 April 2023 02:05 PM
हमें फॉलो करें

सस्ता लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो इंफिनिक्स का नए लैपटॉप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। Infinix ने भारत में अपने नए लैपटॉप के तौर पर Infinix INBook Y1 Plus Neo को लॉन्च कर दिया है। नए लैपटॉप को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, दोनों में स्टैंडर्ड 8GB रैम है और इनकी शुरुआती कीमत 21 हजार रुपये से भी कम है। नए लैपटॉप में 82% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और अल्ट्रा-नैरो बेजल्स के साथ 15.6-इंच की फुल एचडी स्क्रीन है, जो इंटेल सेलेरॉन N5100 प्रोसेसर से लैस है।  इनफिनिक्स ने कहा कि आइस स्टॉर्म कूलिंग सिस्टम लैपटॉप के तापमान को सुरक्षित सीमा के भीतर रखकर और इसे 4 डिग्री कम करके इसके परफॉर्मेंस को और बढ़ाता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ

1 घंटे में 75% तक चार्ज होगी बैटरी
इसमें एल्युमिनियम अलॉय फिनिश है, जिसका वजन 1.76 किग्रा है और यह 18.15 एमएम पतला है। लैपटॉप में 2 मेगापिक्सेल 1080P फुल एचजी कैमरा है, बैकलिट कीबोर्ड, मल्टीटच सपोर्ट के साथ एंटी-ग्लेयर ग्लास टचपैड और 45W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग है, जो लैपटॉप की 40Wh बैटरी को 1 घंटे में 75% तक चार्ज कर सकता है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में 7 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 8 घंटे तक का वेब ब्राउजिंग टाइम मिलता है।

लैपटॉप के दोनों मॉडल में 8GB रैम
इंफिनिक्स के नए लैपटॉप विंडोज 11 होम के साथ आथे हैं। इसमें 15.6 इंच 1920x1080 पिक्सेल फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 260 निट्स पीक ब्राइटनेस कता सपोर्ट मिलता है। जैसे कि हम बता चुके हैं, नए लैपटॉप में स्टैंडर्ड 8GB रैम और 256GB / 512GB एसएसडी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए इंफिनिक्स के नए लैपटॉप में वाई-फाई 5 802.11ac (2.4GHz+5GHz), ब्लूटूथ 5.1, 2 यूएसबी 3.0, एक एचडीएमआई 1.4, एक यूएसबी-सी (चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए),  एक यूएसबी-सी (डेटा ट्रांसफर) और एक माइक्रोएसडी स्लॉट है। 1.76kg वजनी इन लैपटॉप का डाइमेंशन 358.5x235.7x18.15 एमएम है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक, माइक्रोफोन जैक और 2W स्टीरियो स्पीकर भी हैं।

कीमत और उपलब्धता
Infinix INBook Y1 Plus Neo लैपटॉप सिल्वर, ब्लू और ग्रे कलर्स में आता है और इसकी कीमत 8GB+256GB मॉडल के लिए 20,990 रुपये और 8GB+512GB मॉडल की कीमत 22,990 रुपये है। कंपनी ने कहा, यह एक स्पेशल लॉन्च प्राइस है। यह फ्लिपकार्ट पर 26 अप्रैल से उपलब्ध होगा।

ऐप पर पढ़ें