Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix Hot 12 Play launched with 6000mAh battery and 90Hz display - Tech news hindi

7GB रैम और 6,000mAh बैटरी के साथ आया नया Infinix फोन, कीमत सिर्फ ₹8,499

स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी, 90Hz का रिफ्रेश रेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें सेगमेंट की सबसे तेज परफॉर्मेंस, सबसे बड़ा डिस्प्ले और सबसे बड़ी बैटरी है।

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 May 2022 12:43 PM
हमें फॉलो करें

Infinix ने भारतीय बाजार में नया बजट स्मार्टफोन Hot 12 Play लॉन्च कर दिया है। इसे 9000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में लाया गया है। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी, 90Hz का रिफ्रेश रेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि फोन में सेगमेंट की सबसे तेज परफॉर्मेंस, सबसे बड़ा डिस्प्ले और सबसे बड़ी बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं ज्यादा डिटेल्स:

Infinix Hot 12 Play की कीमत
यह स्मार्टफोन सिर्फ एक ही वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है। फोन की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। यह तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, ब्लू और ब्लैक में आता है। इसकी बिक्री 30 मई से शुरू होगी। 

Infinix Hot 12 Play के स्पेसिफिकेशंस
Infinix Hot 12 Play स्मार्टफोन में 6.82-इंच का HD+ (720 x 1612 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में एक ऑक्टा-कोर UniSoC T610 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 3GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी है, जिसके चलते रैम बढ़कर 7 जीबी बन जाती है। 

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंकेंडरी सेंसर और एक AI सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में 18W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में एक डुअल नैनो-सिम स्लॉट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, और सराउंड साउंड शामिल है।

ऐप पर पढ़ें