रेल यात्री कृपया ध्यान दें! Train में भूलकर भी नहीं करें ये काम, वरना खानी पड़ेगी जेल की हवा

Indian Railway Rules: अगर आप गर्मियों की छुट्टी में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो रेलवे के इस नियम के बारे में जरूर जान लें। इस नियम को नहीं जानने पर आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Sat, 10 Jun 2023, 08:05:PM

Indian Railway Rules: अगर आप गर्मियों की छुट्टी में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो रेलवे के इन नियमों के बारे में जरूर जान लें। इन नियमों को नहीं जानने पर आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। क्या आपको पता है कि रेलवे के किस डिब्बे में गलती से भी सफर नहीं करना चाहिए और क्या-क्या काम काम आपको ट्रेन में बैठ कर नहीं करने चाहिए। आज हम आपको ऐसे ही नियमों के बारे में बता रहे हैं। जिन के बारे में शायद ही आपने सुना हो।

 

इस कोच में सफर करने पर होगी जेल
ट्रेन में एक ऐसा डिब्बा भी होता है। रेल में लजीज व्यंजन तैयार करने के लिए पेंट्री कोच रखा जाता है, जिसको Pantry Car भी कहते हैं। अगर कोई व्यक्ति ट्रेन की पेंट्री कार में सफर करते पाया जाता है तो उसे जेल तक हो सकती है और उस पर जुर्माना भी लगाया जाता है। 

ये भी पढ़ें:- Flipkart Sale: मात्र 1,499 रुपए में खरीदें Samsung का धाकड़ 5G फोन, मिल रही ₹21,500 की छूट

रेलवे के नियम के मुताबिक कोई भी यात्री ट्रेन की पेंट्री कार में सफर नहीं कर सकता है। अगर ऐसा करते हुआ कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। बता दें कि आप किसी स्पेशल जरूरत के लिए तो पेंट्री कार में जा सकते हैं, लेकिन उसमें यात्रा नहीं कर सकते।

इन नियम को पालन करना भी जरूरी 
ट्रेन में, प्लेटफॉर्म पर और स्टेशन परिसर में धूम्रपान करना भी सख्त वर्जित है। इसके साथ ही ट्रेनों और रेलवे परिसरों में शराब का सेवन करना भी प्रतिबंधित है। वहीं यात्रियों को अपने साथ सामान ले जाने की अनुमति है, लेकिन वजन तय सीमा से अधिक नहीं होना चाहिए। 

ये भी पढ़ें:- Jio का 'गजब' प्लान देखा क्या? 100 रुपए में मिल रहा 34GB ज्यादा डेटा, फ्री कॉल और बहुत कुछ

सामान ले जाने की सीमा फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी के लिए 40 किलो, थर्ड एसी और चेयर कार के लिए 35 किलो और स्लीपर क्लास के लिए 15 किलो है। यात्रियों को कोई खतरनाक सामान ले जाने की भी अनुमति नहीं है। पकड़े जाने पर हो सकती है जेल और जुर्माना।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconगैजेट्स की अगली ख़बर पढ़ें
Indian RailwayTech NewsGadgets Hindi Newstech news in hinditech news hindi
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन