Hindi NewsGadgets Newspixel 4 xl phones may have 2 rear camera In new design

नए डिजाइन में पिक्सल 4 एक्सएल में आ सकते हैं 2 रियर कैमरे, जानिए इनके बारे में

पिछले पिक्सल फोन्स के विपरीत नए 'पिक्सल एक्सएल' मॉडल में दो कैमरे आ सकते हैं और यह बिल्कुल नई डिजाइन में आ सकता है।'स्लेशलीक्स' पर जारी हुईं इसकी लीक तस्वीरों के अनुसार- एक ड्रॉइंग...

नए डिजाइन में पिक्सल 4 एक्सएल में आ सकते हैं 2 रियर कैमरे, जानिए इनके बारे में
एजेंसी सैन फ्रांसिस्कोSun, 17 March 2019 05:06 PM
हमें फॉलो करें

पिछले पिक्सल फोन्स के विपरीत नए 'पिक्सल एक्सएल' मॉडल में दो कैमरे आ सकते हैं और यह बिल्कुल नई डिजाइन में आ सकता है।'स्लेशलीक्स' पर जारी हुईं इसकी लीक तस्वीरों के अनुसार- एक ड्रॉइंग में 'पिक्सल 4 एक्सएल' में ड्यूअल रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरा दिखाया गया और सैमसंग 'गैलेक्सी एस10' जैसी ओवल होल-पंच डिस्प्ले दी गई है।

सीएनईटी ने शुक्रवार को बताया ‘ड्रॉइंग में फोन के बैक में फिंगरप्रिंट रीडर नहीं दिखाया। इससे संकेत मिल रहे हैं कि अगले पिक्सल फोन में सैमसंग 'गैलेक्सी एस1०' की तरह 'इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर' हो सकता है।’ गूगल ने इसकी तस्वीर पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

फोन के पीछे सबसे मजेदार फीचर फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी होना है। लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, इसका मतलब या तो इसमें 'अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर' होगा या जो 'पिक्लस 4' के पॉवर बटन में बनाया गया है।

ऐप पर पढ़ें