Hindi NewsGadgets NewsiBall Slide Elan 3x32 tablet launched in india in budget segments

बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये टैबलेट

iBall ने भारतीय बाजार में एक नया टैबलेट Slide Elan 3x32 को लॉन्च कर दिया है। इस टैब में 10 इंच वाला डिस्प्ले और 22 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।  भारत में iBall ब्रांड का यह टैबलेट...

बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये टैबलेट
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Wed, 14 Nov 2018 01:43 PM
हमें फॉलो करें

iBall ने भारतीय बाजार में एक नया टैबलेट Slide Elan 3x32 को लॉन्च कर दिया है। इस टैब में 10 इंच वाला डिस्प्ले और 22 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। 
भारत में iBall ब्रांड का यह टैबलेट 16,999 रुपये में चुनिंदा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बेचा जाएगा। iBall Slide Elan 3x32 टैबलेट जेट ब्लैक और मेट फिनिश के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 10.1 इंच आईपीएस एचडी (1280x800 पिक्सल) डिस्प्ले वाला iBall Slide Elan 3x32 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम मौजूद है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। अब बात कैमरा की। iBall ब्रांड के इस टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर सेंसर। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर के साथ फिल्टर और कई शूटिंग मोड मिलेंगे। अब बात कनेक्टिविटी की। iBall Slide Elan 3x32 में वाईफाई, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, कॉस्टस्क्रीन, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, चार्जिंग के लिए अतिरिक्त राउंड डीसी पिन, माइक्रो-यूएसबी के साथ ओटीजी सपोर्ट और माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट मिलेगा।

ऐप पर पढ़ें