Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Huawei Watch 2 launched in india

भारत में इस कीमत में लॉन्च हुई हुवावे वॉच 2

चीनी इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी हुवावे ने भारत में अपनी वॉच2 लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। यह वॉच तीन वेरियंट स्पोर्ट्स (ब्लूटूथ), क्लासिक (ब्लूटूथ) और स्पोर्ट्स (4जी) में उपलब्ध है।...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 14 Sep 2017 03:44 PM
हमें फॉलो करें

चीनी इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी हुवावे ने भारत में अपनी वॉच2 लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। यह वॉच तीन वेरियंट स्पोर्ट्स (ब्लूटूथ), क्लासिक (ब्लूटूथ) और स्पोर्ट्स (4जी) में उपलब्ध है। तीनों की कीमत क्रमश 20,999 रुपये, 25,999 रुपये और 29,999 रुपये निर्धारित की गई है। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस मॉडल को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था। यह स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 2100 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह वियर 2.0 प्लेटफार्म पर आधारित है तथा बिल्ट-इन जीपीएस और हार्ट रेट डिटेक्शन सिस्टम के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसमें ढेरों तरह के सेंसर लगाए हैं जो इस्तेमाल करने वाले यूजर की गतिविधियों के आंकड़े जुटाने में मदद करता है, जिसमें तय की गई दूरी, गति, कदम, दिल की धड़कन की दर, दिल की धड़कन की रेंज, कैलोरी, चाल की गणना की जाती है।

ऐप पर पढ़ें