Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Huawei sells 6 million units of its P20 series phones worldwide

हुआवे ने बेच डाले पी 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स, जानकर हो जाएंगे हैरान!

हुआवे ने इस साल मार्च के अंत में लांच की गई अपनी पी 2० सीरीज के कुल 60 लाख स्मार्टफोन्स की बिक्री की है। कंपनी ने गुरुवार को यह घोषणा की। 'पी2० प्रो' की कीमत 64,999 रुपये है, जिसमें दुनिया का...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Thu, 14 June 2018 11:50 PM
हमें फॉलो करें

हुआवे ने इस साल मार्च के अंत में लांच की गई अपनी पी 2० सीरीज के कुल 60 लाख स्मार्टफोन्स की बिक्री की है। कंपनी ने गुरुवार को यह घोषणा की। 'पी2० प्रो' की कीमत 64,999 रुपये है, जिसमें दुनिया का पहला लेइसा त्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है।

हुआवे उपभोक्ता व्यापार समूह के मुताबिक पी 2० का दुनिया भर में प्रदर्शन पिछले साल लांच की गई पी 10 सीरीज की तुलना में 81 फीसदी रहा। हुआवे के हैंडसेट्स लाइन के अध्यक्ष केविन हो ने एक बयान में कहा, 'हुआवे श्रृंखला का अविश्वसनीय स्वागत और बिक्री प्रदर्शन यह दशार्ता है कि हम अपने बाजारों को समझते हैं और नवाचार और आरएंडडी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।'

हुआवे ने भारतीय बाजार में मई में अपना फ्लैगशिप पी20 प्रो और पी2० लाइट लांच किया, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से संचालित तिहरे पिछला कैमरा प्रणाली वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। 'पी2० प्रो' की कीमत 64,999 रुपये है, जिसमें दुनिया का पहला लेइसा त्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसे 'डीएक्सओमार्क' ने प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में सबसे अधिक स्कोर दिया है, जो एप्पल और सैमसंग के डिवाइसों से भी अधिक है।
 

ऐप पर पढ़ें