Hindi NewsGadgets NewsHuawei P30 Pro With 6GB and 12GB RAM Spotted on TENAA

Huawei P30 Pro में जल्द आ सकते हैं 6जीबी और 12 जीबी रैम वेरियंट 

हुवावे जल्द ही अपने फ्लैगशिप फोन हुवावे पी30 प्रो को दो नए वेरियंट लॉन्च कर सकती है, जो 12जीबी रैम के साथ आएगा। इसके अलावा एक 6जीबी रैम का भी फोन आ सकता है। यह जानकारी टीना साइट पर लिस्टेड की गई है।...

Huawei P30 Pro में जल्द आ सकते हैं 6जीबी और 12 जीबी रैम वेरियंट 
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Mon, 17 June 2019 01:23 PM
हमें फॉलो करें

हुवावे जल्द ही अपने फ्लैगशिप फोन हुवावे पी30 प्रो को दो नए वेरियंट लॉन्च कर सकती है, जो 12जीबी रैम के साथ आएगा। इसके अलावा एक 6जीबी रैम का भी फोन आ सकता है। यह जानकारी टीना साइट पर लिस्टेड की गई है। इसे जल्द ही चीन में आधिकारिक तौर पर लिस्टेड किया जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में जानकारी नहीं है कि इसे भारत में कब पेश किया जाएगा। 

भारत में हुवावे पी30 प्रो तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया था। इन तीनों वेरियंट में तो 8जीबी रैम थी लेकिन इंटरनल मेमोरी के मामले यह अलग-अलग थे। एक वेरियंट में 128 जीबी, दूसरे में 256 जीबी और तीसरे वेरियंट में 512जीबी रैम थी। अब हुवावे ने और वेरियंट पेश करने की तैयारी कर ली है और जल्द ही रैम के भी अलग-अलग वेरियंट बाजार में दस्तक देंगे। 

हुवावे पी30 प्रो में 6.47 इंच की फुल-एचडी+OLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। हुवावे ने अपने इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

हुवावे पी30 प्रो में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू है। साथ ही इसमें किरिन 980 चिपसेट के साथ दो न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPUs) भी हैं। यह फोन 8जीबी रैम के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन में (Android 9 Pie) पर आधारित ईएमयूआई 9.1 दिया है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 4,200 एमएएच की बैटरी है। 

ऐप पर पढ़ें