Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़huawei Nova 4 Launched With 48 Megapixel Rear Camera Display Hole know price and specification

Huawei Nova 4 लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा

चीनी कंपनी हुवावे ने स्वदेश में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन के खास फीचर फीचर चार कैमरा और डिस्प्ले में front camera के लिए छेद दिया गया...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Mon, 17 Dec 2018 04:01 PM
हमें फॉलो करें

चीनी कंपनी हुवावे ने स्वदेश में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन के खास फीचर फीचर चार कैमरा और डिस्प्ले में front camera के लिए छेद दिया गया है। 3,750mAh की बैटरी वाले इस फोन की कीमत भारतीय रुपये में लगभग  35,300 रुपये है।

इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2310 पिक्सल है। Huawei Nova 4 ऑक्टाकोर HiSIlicon Kirin 970 के साथ आता है जिसमें चार कोर्टेक्स ए73 कोर की अधिकतम स्पीड 2.36 गीगाहर्ट्ज और अन्य चार Cortex-A53 कोर की अधिकमतम स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज है। यह फोन 8 जीबी रैम के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें कुल चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से तीन रियर कैमरे हैं जबकि एक फ्रंट कैमरा है। कैमरे के लिजाह से ये दो वेरियंट में आता है। एक वेरियंट के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा है जो सोनी  IMX586 प्राइमरी सेंसर और दूसरे वेरियंट में 20 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है। इसके अलावा दो सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो  117 डिग्री वाइड एंगल कैमरा के साथ आता है और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल के साथ आता है। इसके अलावा फ्रंट पर 4.5 एमएम का छेद दिया है जिसमें 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा  f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। 

ऐप पर पढ़ें