Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़HTC launched two mid-range smartphones know price and specification

HTC ने पेश किए दो मिड रेंज स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

एचटीसी ने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनके नाम HTC Desire 12 और Desire 12 प्लस हैं। एचटीसी डिजायर 12 की कीमत लगभग 14,800 रुपये से शुरू हो सकती है जबकि डिजायर 12प्लस के लिए यूजर को 18,900...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 21 March 2018 03:20 PM
हमें फॉलो करें

एचटीसी ने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनके नाम HTC Desire 12 और Desire 12 प्लस हैं। एचटीसी डिजायर 12 की कीमत लगभग 14,800 रुपये से शुरू हो सकती है जबकि डिजायर 12प्लस के लिए यूजर को 18,900 रुपये देने होंगे। 

एचटीसी डिजायर 12 में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस  एलसीडी डिस्प्ले है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर, 2 जीबी/ 3 जीबी रैम, 16 जीबी/ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 2730 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो डिजायर 12 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

एचटीसी डिजायर 12 प्लस में 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 2956 एमएएच की बैटरी दी गई है।  डिजायर 12प्स में फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल कैमरे का सेटअप है। वहीं,  सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें फेस अनलॉक डिटेक्शन भी है।

ऐप पर पढ़ें