फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्स आ गया HP का 11-inch Tablet cum Laptop, 45000 रुपये से कम है कीमत, फ्लिपएबल कैमरा और कई खास फीचर्स से है लैस

आ गया HP का 11-inch Tablet cum Laptop, 45000 रुपये से कम है कीमत, फ्लिपएबल कैमरा और कई खास फीचर्स से है लैस

HP ने 11-इंच टैबलेट पीसी को लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट एक अलग करने योग्य कीबोर्ड के साथ आता है। इसके डिस्प्ले के दोनों किनारों पर चुंबकीय क्लिप लगी है जिसकी मदद से लैंडस्केप और पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन...

 आ गया HP का 11-inch Tablet cum Laptop, 45000 रुपये से कम है कीमत, फ्लिपएबल कैमरा और कई खास फीचर्स से है लैस
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Thu, 23 Sep 2021 11:17 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

HP ने 11-इंच टैबलेट पीसी को लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट एक अलग करने योग्य कीबोर्ड के साथ आता है। इसके डिस्प्ले के दोनों किनारों पर चुंबकीय क्लिप लगी है जिसकी मदद से लैंडस्केप और पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन में टैबलेट को बदला जा सकता है. इस लैपटॉप की खासियत इसमें मौजूद 13-मेगापिक्सेल कैमरा  है जिसे यूजर्स की सुविधा के अनुसार उपयोग करने के लिए फ़्लिप किया जा सकता है। इसके अलावा लॉन्च में एचपी ने कुछ अन्य प्रोडक्ट्स की भी घोषणा की है जो लॉन्च होने पर विंडोज 11 के साथ आएगा। इन उत्पादों में एक लैपटॉप, दो पीसी और दो डेस्कटॉप मॉनिटर शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें:- किसानों को 6000 रुपये का फायदा देगा सरकार का ये खास App, ऐसे करें रजिस्टर

 

HP 11-inch Tablet PC की कीमत और उपलब्धता
एचपी 11-इंच टैबलेट पीसी दिसंबर से कंपनी की वेबसाइट से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस पीसी की शुरुआती कीमत $ 599 (लगभग 44,200 रुपये) रखी है। इसके अतिरिक्त, एचपी टैबलेट भी लगभग उसी समय बेस्ट बाय पर उपलब्ध होगा। भारत में इसकी उपलब्धता की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है। एचपी 11-इंच टैबलेट पीसी सिंगल सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है।

 

HP 11-inch Tablet PC के स्पेसिफिकेशन्स 
एचपी 11-इंच टैबलेट पीसी एक 11-इंच (2,160x1,440 पिक्सल) आईपीएस टचस्क्रीन के साथ आता है जिसमें 400 निट्स अधिकतम चमक और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सुरक्षा है। यह Intel UHD ग्राफिक्स के साथ Intel Pentium Silver N6000 क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। प्रोसेसर को 4GB LPDDR4x रैम और 128GB M.2 PCIe NVMe SSD के साथ जोड़ा गया है।\

 

ये भी पढ़ें:- कहीं आपके Aadhaar में गलत तो नहीं है मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी, ऐसे करें फटाफट चेक, बच जाएंगे परेशानी से

 

एचपी का टैबलेट पीसी एक 13-मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आता है जिसे घुमाया जा सकता है। इसे एक सेल्फी कैमरा या एक वेब कैमरा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, उपयोगकर्ता की आवश्यकता के अनुसार। एचपी 11-इंच टैबलेट पीसी को इसके कीबोर्ड पर लैंडस्केप और पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन दोनों में लगाया जा सकता है क्योंकि इसमें दो चुंबकीय क्लिप मिलते हैं। यह टैबलेट को दोनों डिस्प्ले ओरिएंटेशन में विंडोज 11 के स्नैप लेआउट का लाभ उठाने की अनुमति देता है। डिवाइस एक वैकल्पिक एचपी रिचार्जेबल टिल्ट पेन के साथ भी आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ वी5. एचपी 11-इंच टैबलेट पीसी 32.2kWhr बैटरी और 30W पावर एडॉप्टर के साथ आता है। यह बिना कीबोर्ड के 253x177x8mm के साइज़ का है और इसका वजन 660 ग्राम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें