फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सएक ही फोन नंबर से दो जगह चलाएं Whatapp, बिना किसी ऐप के हो जाएगा काम

एक ही फोन नंबर से दो जगह चलाएं Whatapp, बिना किसी ऐप के हो जाएगा काम

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर यूजर्स को ढेरों नए फीचर्स मिलते हैं और अब कंपैनियन मोड के साथ दो फोन्स में एक ही नंबर से वॉट्सऐप इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

एक ही फोन नंबर से दो जगह चलाएं Whatapp, बिना किसी ऐप के हो जाएगा काम
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 03 Jan 2023 09:51 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अगर आपके पास एक से ज्यादा फोन या डिवाइसेज हैं और आप दोनों में एक ही नंबर से चैटिंग करना चाहते हैं तो ऐसा आसानी से किया जा सकता है। अब तक मल्टी-डिवाइस फीचर के साथ केवल डेस्कटॉप पर ही एक नंबर से लॉगिन कर पाते थे, लेकिन अब मोबाइल डिवाइसेज के साथ भी ऐसा किया जा सकता है। 

वॉट्सऐप में मिलने वाले 'कंपैनियन मोड' फीचर की मदद से एक से ज्यादा मोबाइल डिवाइसेज में एक ही नंबर से वॉट्सऐप चलाया जा सकता है। यह फीचर बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है और जल्द ही सभी यूजर्स को मिलने लगेगा। अगर आपको इसे इस्तेमाल करना है तो वॉट्सऐप बीटा प्रोग्राम जॉइन करना होगा। 

वॉट्सऐप चैट छुपाना अब बेहद आसान, चैट आर्काइव करने की जरूरत भी नहीं

सबसे पहले बनें बीटा प्रोग्राम का हिस्सा
वॉट्सऐप बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनना बेहद आसान है और इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर ऐप पेज पर जाना होगा। गूगल पर 'Join Whatsapp Beta' सर्च करने के बाद भी आप ऐसा कर सकते हैं। अगर प्रोग्राम फुल नहीं है तो आपको बीटा वर्जन का हिस्सा बनने का विकल्प मिल जाएगा। ऐसा करने के बाद आपको बाकियों से पहले नए फीचर्स मिलेंगे। 

अब फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले आपको दोनों डिवाइसेज में वॉट्सऐप बीटा वर्जन इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद प्राइमरी डिवाइस में अपने नंबर से लॉगिन करना होगा। दूसरे डिवाइस में ऐप ओपेन करने के बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1. दोनों डिवाइसेज पर वॉट्सऐप बीटा के लिए साइन-अप करने के बाद आपको प्राइमरी फोन में ऐप ओपेन करनी होगी।
2. अब दाईं ओर सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद 'Link a Device' विकल्प मिल जाएगा। 
3. कंपैनियन मोड में 'लिंक अ डिवाइस' विकल्प पर टैप करते ही आपको एक QR कोड दिखाया जाएगा। 
4. सेकेंडरी डिवाइस में वॉट्सऐप ओपेन करने के बाद आपको लिंक्ड डिवाइसेज सेक्शन में जाना होगा और यह QR कोड स्कैन होगा। 
5. एक बार दोनों डिवाइसेज Sync होने के बाद दोनों ही मोबाइल डिवाइसेज पर वॉट्सऐप इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

बिना नंबर सेव किए भेजना है Whatsapp मेसेज, यह है आसान तरीका

कंपैनियन मोड को वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.22.24.18 और इसके बाद वाले वॉट्सऐप वर्जन्स का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि, यह फीचर सीमित यूजर्स को ही मिल रहा है और सभी के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें