Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to use whatsapp in different languages like hindi kannada marathi and others

English ही नहीं, इन भाषाओं में भी चला सकेंगे Whatsapp, जानिए कैसे

बीते कुछ सालों में मैसेजिंग एप Whatsapp काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ है। वर्तमान समय में करोड़ों यूजर्स Whatsapp का इस्तेमाल करते...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Mon, 9 April 2018 03:28 PM
हमें फॉलो करें

English ही नहीं, इन भाषाओं में भी चला सकेंगे Whatsapp, जानिए कैसे

1 / 2

बीते कुछ सालों में मैसेजिंग एप Whatsapp काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ है। वर्तमान समय में करोड़ों यूजर्स Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। भारत में व्हाट्सएप के कुल 20 करोड़ से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं। 

Whatsapp के बारे में एक ऐसी जानकारी है, जो बहुत ही कम लोगों को पता होगी। Whatsapp 10 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इनमें हिंदी, पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, मराठी, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं। अगली स्लाइड में जानिए, कैसे स्थानीय भाषाओं में चला सकते हैं Whatsapp:

ये भी पढ़ें: आपका डेटा लीक हुआ या नहीं, फेसबुक खुद मैसेज भेजकर जानकारी देगा

ऐसे स्थानीय भाषाओं में चला सकेंगे Whatsapp

2 / 2

Whatsapp को स्थानीय भाषा में चलाने के लिए यूजर्स को बस कुछ ही स्टेप्स अपनाने होंगे। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। जानिए:

1-सबसे पहले Whatsapp को ओपन करें।
2-अब आप मेन्यू बटन पर टैप करें।
3- अब आपको Whatsapp की सेटिंग पर जाना होगा।
4- यूजर को यहां पर चैट में जाकर एप लैंग्वेज को ओपन करना होगा।
5-अब आप अपनी पसंद की भाषा को चुन सकते हैं। 
6-इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, पंजाबी, तेलुगु, मराठी, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नड़ और मलयालम आदि भाषाएं शामिल होगी।

ऐप पर पढ़ें