Hindi NewsGadgets Newshow to use Apple iphone Back Tap Feature which is called secret button of iOS 14

आपके iPhone में छिपा है एक 'सीक्रेट बटन', जानिए कैसे करें इस्तेमाल

क्या आपको पता है कि आपके iPhone स्मार्टफोन में एक 'स्क्रीन बटन' दिया गया है? यह फोन के बैक पैनल पर मौजूद है, जिसके जरिए आप स्क्रीन लॉक करने से लेकर स्क्रीनशॉट लेने तक का काम कर सकते हैं।...

आपके iPhone में छिपा है एक 'सीक्रेट बटन', जानिए कैसे करें इस्तेमाल
Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Jan 2021 10:42 AM
हमें फॉलो करें

क्या आपको पता है कि आपके iPhone स्मार्टफोन में एक 'स्क्रीन बटन' दिया गया है? यह फोन के बैक पैनल पर मौजूद है, जिसके जरिए आप स्क्रीन लॉक करने से लेकर स्क्रीनशॉट लेने तक का काम कर सकते हैं। दरअसल इस फीचर का नाम 'Back Tap' है, जिसे एप्पल ने iOS 14 के जरिए अपने डिवाइसेस में दिया है। यानी अगर आपका एप्पल डिवाइस आईओएस 14 पर काम करता है, तो आप इसके बैक पैनल को एक बटन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कैसे काम करता है बैक टैप फीचर?
एप्पल ने नए अपडेट के जरिए आईफोन के बैक पैनल को टच सेंसिटिव बना दिया है। यूजर्स को डबल टैप और ट्रिपल टैप के दो विकप्ल दिए गए हैं, जिनपर आप अलग-अलग टास्क सेट कर सकते हैं। यूजर्स बैक पैनल के जरिए Lock Screen, Mute, Screentshot, Shake, Volume Down, Volume Up समेत ढेरों काम करा सकते हैं। यह फीचर आपको सेटिंग्स में जाकर इनेबल करना होगा। 

कैसे करें इसका इस्तेमाल
सबसे पहले सुनिश्चित कर लें कि आपका आईफोन iOS 14 पर काम करता है। 
अब फोन की Settings में जाएं और Accessibility विकल्प में जाकर Touch पर टैप करें। 
यहां आपको Back Tap का विकल्प दिखेगा। इसमें Double Tap और Triple Tap के दो ऑप्शन दिए गए हैं। 
यूजर्स डबल या ट्रिपल टैप के लिए फीचर्स की एक लंबी लिस्ट में से कोई एक सिलेक्ट कर सकते हैं। 

उदाहरण के लिए अगर आप Double Tap ऑप्शन पर Screenshot सिलेक्ट करते हैं तो बैक पैनल को दो बार टैप करते ही फोन स्क्रीनशॉट ले लेगा। 
इसी तरह अगर आप Triple Tap ऑप्शन पर Lock Screen सिलेक्ट करते हैं तो बैक पैनल को तीन बार टैप करने पर फोन लॉक हो जाएगा। 
ध्यान रहे कि अगर फोन पर मोटा बैक पैनल लगा है, उस स्थिति में शायद यह फीचर काम न करे। 
आप जब चाहें Settings में जाकर बैक टैप फीचर को बंद भी कर सकते हैं। 

ऐप पर पढ़ें