Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to turn off whatsapp notifications in android and on iphone - Tech news hindi

वॉट्सऐप नोटिफिकेशन्स से हो गए हैं परेशान? बिना ऐप डिलीट किए ऐसे पाएं छुटकारा

WhatsApp चैटिंग यूजर्स को काफी पसंद है, लेकिन कभी-कभी लगातार आने वाले नोटिफिकेशन काफी परेशान करने लगते हैं। साउंड नोटिफिकेशन्स को तो फोन साइलेंट करके इग्नॉर किया जा सकता है, लेकिन इससे हमें इनकमिंग...

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 July 2021 02:58 PM
हमें फॉलो करें

WhatsApp चैटिंग यूजर्स को काफी पसंद है, लेकिन कभी-कभी लगातार आने वाले नोटिफिकेशन काफी परेशान करने लगते हैं। साउंड नोटिफिकेशन्स को तो फोन साइलेंट करके इग्नॉर किया जा सकता है, लेकिन इससे हमें इनकमिंग कॉल के बारे में भी पता नहीं चलेगा। साउंड नोटिफिकेशन के अलावा स्क्रीन प्रिव्यू नोटिफिकेशन भी कई बार ध्यान भटकाने का काम करते हैं।

आज के समय वॉट्सऐप फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट रहने का सबसे अच्छा जरिया और इसीलिए वॉट्सऐप को फोन से अनइंस्टॉल करना भी मुश्किल है। ऐसे में अगर आप इन वॉट्सऐप नोटिफिकेशन से बिना ऐप डिलीट किए छुटकारा पाने चाहते हैं, तो हम आपको आसान ट्रिक बताने वाले हैं। इस ट्रिक का इस्तेमाल करके ऐंड्रॉयड और iOS यूजर को इरिटेटिंग वॉट्सऐप नोटिफिकेशन्स से बिना ऐप डिलीट किए आसानी से छुटकारा मिल जाएगा।

ऐंड्रॉयड यूजर ऐसे करें नोटिफिकेशन्स को कस्टमाइज
- सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- नोटिफिकेशन को सिलेक्ट करके मैनेज नोटिफिकेशन में जाएं।
- यहां मौजूद लिस्ट में से वॉट्सऐप पर टैप करें।
- यहां आप अपनी जरूरत के अनुसार नोटिफिकेशन में बदलाव कर सकते हैं। यहां आप नोटिफिकेशन्स को पूरी तरह बंद कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो टॉप प्रिव्यू को भी ऑफ कर सकते हैं। 
- यहां यूजर सेंडिंग मीडिया, कॉल और क्रिटिकल ऐप जैसे नोटिफिकेशन्स को भी ऑफ या ऑन रख सकते हैं। 
- नए मेसेज आने पर साउंड नोटिफिकेशन न मिले इसके लिए मेसेज नोटिफिकेशन में जाकर टॉगल ऑफ करना होगा।  

iOS पर ऐसे करें नोटिफिकेशन्स को कस्टमाइज
- सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप ओपन करें।
- स्क्रीन में नीचे ददाईं तरफ दिए गए सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं।
- अब नोटिफिकेशन्स पर टैप करें।
- इसके बाद आपको यहां दिए गए शो प्रिव्यू ऑप्शन को डिसेबल कर देना है। 

ऐप पर पढ़ें