Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to share screen during whatsapp video calls check steps - Tech news hindi

WhatsApp वीडियो कॉल के दौरान ऐसे शेयर करें Screen, 4 स्टेप्स में हो जाएगा काम

WhatsApp पर एक बेहद काम का फीचर आ गया है। अब आप वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन भी शेयर कर सकेंगे। यह फीचर उन लोगों के काफी काम आने वाला है, जो घर से काम रहे हैं या पढ़ाई कर रहे हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Aug 2023 03:21 PM
share Share
Follow Us on
WhatsApp वीडियो कॉल के दौरान ऐसे शेयर करें Screen, 4 स्टेप्स में हो जाएगा काम

WhatsApp पर एक बेहद काम का फीचर आ गया है। अब आप वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन भी शेयर कर सकेंगे। यह फीचर उन लोगों के काफी काम आने वाला है, जो या तो घर से काम रहे हैं या पढ़ाई कर रहे हैं। यानी अब ऑफिस मीटिंग के लिए आपको दूसरे ऐप या वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस नए फीचर के साथ वॉट्सऐप ने सीधे तौर पर माइक्रोसॉफ्ट मीट, गूगल मीट, जूम और ऐप्पल फेसटाइम जैसे ऐप्स को टक्कर दे दी है। मेटा ने कहा है कि इसे एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म पर धीरे-धीरे जारी किया जाएगा। कैसे काम करेगा यह फीचर, चलिए जानते हैं...

वॉट्सऐप पर स्क्रीन कैसे शेयर करें

- सबसे पहले जिस व्यक्ति या ग्रुप के साथ आप अपनी स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं, उसके साथ वीडियो कॉल शुरू करें।

- एक बार कनेक्ट होने के बाद, बस 'शेयर' आइकन पर टैप या क्लिक करें।

- ऐप स्क्रीन शेयर एक्सेस देने के लिए कहेगा।

- इसके बाद उपयोगकर्ता किसी स्पेसिफिक ऐप या अपनी पूरी स्क्रीन को शेयर करने का ऑप्शन चुन सकते हैं।


द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, स्क्रीन शेयरिंग के साथ, वॉट्सऐप अब लैंडस्केप मोड वीडियो कॉल की भी अनुमति दे रहा है। यह मोड देखने के एक्सपीरियंस को बढ़ाता है, विशेष रूप से स्क्रीन-शेयरिंग फीचर को पूरा करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें