बिना नंबर सेव किए भेज सकते हैं Whatsapp मेसेज, तीन तरीकों में से चुनें अपना फेवरेट how to send whatsapp message without saving contact three easy methods - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to send whatsapp message without saving contact three easy methods - Tech news hindi

बिना नंबर सेव किए भेज सकते हैं Whatsapp मेसेज, तीन तरीकों में से चुनें अपना फेवरेट

बिना नंबर सेव किए किसी को वॉट्सऐप मेसेज भेजना चाहते हैं तो ऐसा आसानी से किया जा सकता है। आप चाहें तो थर्ड-पार्टी ऐप, वेब-ब्राउजर या फिर वॉट्सऐप में मौजूद मेसेज योरसेल्फ फीचर की मदद ले सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 March 2023 05:50 PM
share Share
Follow Us on
बिना नंबर सेव किए भेज सकते हैं Whatsapp मेसेज, तीन तरीकों में से चुनें अपना फेवरेट

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स करते हैं और भारत में भी इसका बड़ा यूजरबेस है। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करने वालों में से हैं तो फोटोज या मीडिया फाइल्स भेजने से लेकर चैटिंग करने जैसे काम जरूर करते होंगे। खास बात यह है कि आप बिना किसी का नंबर सेव किए भी उसे वॉट्सऐप पर मेसेज भेज सकते हैं। 

अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं, जो किसी को वॉट्सऐप पर मेसेज करने के लिए पहले उसका नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करते हैं तो इसकी जरूरत नहीं है। ज्यादातर यूजर्स को लगता है कि अगर किसी को वॉट्सऐप पर पहला मेसेज भेजने के लिए उन्हें नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना ही होगा लेकिन ऐसा नहीं है। आप एक नहीं, तीन तरीकों से बिना नंबर सेव किए चैटिंग शुरू कर पाएंगे।

मेसेज योरसेल्फ फीचर के साथ
वॉट्सऐप पर बीते दिनों यूजर्स को खुद को मेसेज करने का विकल्प 'मेसेज योरसेल्फ' फीचर के साथ दिया गया है। इस चैट विंडो में यूजर्स नोट्स लेने या मीडिया फाइल्स सेव करने जैसे काम कर सकते हैं। आप जिस नंबर पर वॉट्सऐप मेसेज भेजना चाहते हैं, उसे खुद को मेसेज योरसेल्फ विंडो में सेंड कर दें। इसके बाद नंबर पर टैप करने पर आपको इसपर मेसेज भेजने या फिर ऑडियो/वीडियो कॉल करने का विकल्प मिल जाएगा। 

वेब-ब्राउजर का इस्तेमाल करते हुए
फोन में मौजूद गूगल क्रोम जैसी वेब-ब्राउजिंग ऐप के साथ आसानी से बिना नंबर सेव किए मेसेज भेजा जा सकता है। आपको ब्राउजर ओपेन कर एड्रेस बार में wa.me/(कंट्री कोड के साथ नंबर) टाइप करना है। जिस नंबर पर मेसेज भेजना चाहते हैं उससे पहले कंट्री कोड लगाने के बाद दिए ऊपर बताए गए फॉरमेट में लिखना और एंटर करना है। इसके बाद वॉट्सऐप में उस नंबर के लिए चैटिंग विंडो ओपेन हो जाएगी और आप मेसेज भेज पाएंगे। 

थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से 
कोई नंबर सेव किए बिना उसपर वॉट्सऐप मेसेज भेजने का एक और आसान तरीका थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद लेना है। आप गूगल प्ले स्टोर से 'Click to Chat' जैसी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। वॉट्सऐप के पब्लिक API की मदद से यह ऐप कोई नंबर टाइप या पेस्ट करते ही उसपर वॉट्सऐप मेसेज भेजने का विकल्प दे देती है। अगर आप कंट्री कोड नहीं जानते तो इस ऐप में कंट्री कोड्स की लिस्ट पहले से मौजूद है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।