Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to link same whatsapp account on two smartphone - Tech news hindi

WhatsApp में आया कमाल का फीचर, दो फोन से एक साथ होगी चैटिंग, जानें आसान तरीका

अब आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक साथ दो फोन पर चला सकते हैं। कंपनी के इस फीचर का यूजर्स को काफी इंतजार था। यहां हम आपको दूसरे स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप अकाउंट को लिंक करने का आसान तरीका बता रहे हैं।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Nov 2022 10:17 AM
हमें फॉलो करें

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने एक ही अकाउंट को दो फोन पर चलाने वाला शानदार फीचर रोलआउट किया है। यूजर काफी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। कंपनी ने पिछले साल मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर रोलआउट किया था, लेकिन इसमें एक फोन और चार डिवाइसेज पर एक अकाउंट को ऐक्सेस किया जा सकता था। नए अपडेट में कंपनी दूसरे फोन पर भी एक ही अकाउंट को चलाने वाला फीचर दे रही है। यहां हम आपको एक वॉट्सऐप अकाउंट को सेकंडरी फोन पर ऐड और रिमूव करने का आसान तरीका बता रहे हैं, ताकि आप इस फीचर का पूरा फायदा उठा सकें।

दूसरे फोन पर ऐसे चलाएं वॉट्सऐप
- सबसे पहले अपने दोनों फोन पर वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें।
- अपने दूसरे फोन पर वॉट्सऐप ओपन करें और Agree and Continue वाले ऑप्शन पर टैप करें।
- टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें। 
- अब Link a device वाले ऑप्शन पर टैप करें।
- अब अपने प्राइमरी डिवाइस को ओपन करें और ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें।
- अब Linked Devices वाले ऑप्शन पर टैप करें।
- इसके बाद आपको Link a device वाले ऑप्शन पर टैप करना है।
- आखिर में सेकंडरी फोन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें। 

दूसरे फोन से ऐसे हटाएं अपना लिंक वॉट्सऐप अकाउंट

- अपने प्राइमरी फोन पर वॉट्सऐप ओपन करें और तीन डॉट वाले मेन्यू पर टैप करें।
- अब Linked Devices वाले ऑप्शन पर टैप करें।
- इसके बाद फोन पर क्लिक करें और Logout पर टैप कर दें। 

ऐप पर पढ़ें