Flipkart और Amazon पर आपके लिए पहले शुरू होगी सेल, इतना करना होगा
लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Flipkart और Amazon पर फेस्टिव सेल शुरू होने वाली है। आप चाहें तो खास तरीके से और मेंबरशिप के साथ सेल शुरू होने से पहले ही इसका ऐक्सेस आपको मिल सकता है।

अक्टूबर महीना आने वाला है और इसके साथ ही लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Flipkart और Amazon पर फेस्टिव सेल का दौर भी शुरू हो जाएगा। ये दोनों ही प्लेटफॉर्म्स अपकमिंग सेल्स को टीज कर रहे हैं। अगले महीने के पहले सप्ताह में फ्लिपकार्ट पर Big Billion Days Sale और Amazon पर Great Indian Festival Sale का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। हालांकि, अभी सेल में मिलने वाले डिस्काउंट्स और इनकी डेट्स का खुलासा नहीं हुआ है।
साल में एक बार फेस्टिव सीजन में होने वाली ऑनलाइन सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर होम अप्लायंसेज और अन्य ढेरों कैटेगरीज के प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। हालांकि लगभग हर साल ऐसा होता है कि सबसे बड़े डिस्काउंट पर मिल रहे प्रोडक्ट्स सबसे पहले आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। जाहिर सी बात है, सबसे बड़ी छूट पर मिलने वाले प्रोडक्ट्स ढेरों लोग खरीदना चाहते हैं ऐसे में सेल का फायदा बाकियों से पहले मिल जाए तो बेहतर होगा।
पलक झपकते ही आउट ऑफ स्टॉक होंगे iPhone, सेल में आएके काम आएंगे ये ट्रिक्स
बाकियों से पहले फेस्टिव सेल का ऐक्सेस
अच्छी बात यह है कि Flipkart और Amazon दोनों पर ही सेल शुरू होने से पहले सेल में मिलने वाले ऑफर्स ऐक्सेस करने का आसान विकल्प मौजूद है। दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर चुनिंदा यूजर्स को 24 घंटे पहले सेल का ऐक्सेस मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट यह फायदा अपने Flipkart Plus मेंबर्स को देने वाला है। वहीं, अमेजन पर Prime सब्सक्रिप्शन मेंबर्स को 24 घंटे पहले सेल का ऐक्सेस दिया जाएगा।
Flipkart Plus मेंबर्स को फायदा
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर उन ग्राहकों को बाकियों से पहले ऑफर्स का फायदा मिलेगा, जो Flipkart Plus मेंबर्स हैं। खास बात यह है कि Plus मेंबर बनने के लिए अलग से कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ती। सालभर के अंदर अगर आपने फ्लिपकार्ट से चार बार ऑर्डर प्लेस किए हैं तो आप खुद प्लस मेंबर बन जाते हैं। इसी तरह 8 ऑर्डर प्लेस करने की स्थिति में फ्लिपकार्ट प्लस प्रीमियम मेंबरशिप मिल जाती है।
10 हजार रुपये से कम में बेस्ट हैं ये स्मार्टफोन्स; कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले सब धांसू
बन सकते हैं Amazon Prime मेंबर
अगर आप सबसे पहले Amazon Sale का ऐक्सेस चाहते हैं तो आपको प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी। पहले से प्राइम मेंबर हैं तो अच्छा है, वरना अलग-अलग प्लान्स के साथ मेंबरशिप ली जा सकती है। प्राइम एनुअल मेंबरशिप केवल 599 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा 30 दिनों का फ्री ट्रायल भी अमेजन की ओर से ऑफर किया जा रहा है। चुनिंदा रीचार्ज प्लान्स के साथ भी अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है।
