Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to deactivate caller tune from reliance jio number step to step guide

अपने Jio नंबर से ऐसे हटाएं कॉलर ट्यून्स, जानें पूरा प्रोसेस

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को मुफ्त में कॉलर ट्यून्स (free Jio caller tune) की सुविधा देती है। प्रीपेड या पोस्टपेड यूजर्स JioTunes के जरिए अपनी पसंद की कोई भी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। कॉलर ट्यून...

अपने Jio नंबर से ऐसे हटाएं कॉलर ट्यून्स, जानें पूरा प्रोसेस
Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 April 2021 03:55 PM
हमें फॉलो करें

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को मुफ्त में कॉलर ट्यून्स (free Jio caller tune) की सुविधा देती है। प्रीपेड या पोस्टपेड यूजर्स JioTunes के जरिए अपनी पसंद की कोई भी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। कॉलर ट्यून सेट करने का प्रोसेस बड़ा ही आसान होता है। लेकिन इसे हटाने का प्रोसेस हर किसी को नहीं पता होगा। तो अगर आप भी जियो यूजर हैं और अपने नंबर से कॉलर ट्यून हटाना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका तरीका (How to deactivate Jio caller tune) बताने जा रहे हैं। 


SMS के जरिए ऐसे डिएक्टिवेट करें कॉलर ट्यून

- अपने नंबर से Jio कॉलर ट्यून हटाने के लिए सबसे आसान तरीका एसएमएस का है। 
- यूजर को Stop लिखकर 56789 नंबर पर एक एसएमएस भेजना होगा। 
- यहां आपको जियोट्यून्स सब्सक्रिप्शन बंद करने का ऑप्शन मिल जाएगा। 
- एक बार डिएक्टिवेट होने के बाद, आपको अपने Jio नंबर पर एक कन्फर्मेशन टेक्स्ट मिलेगा।

MyJio ऐप के जरिए ऐसे डिएक्टिवेट करें कॉलर ट्यून

- अपने स्मार्टफोन पर Jio ऐप ओपन करें।
- मेनू पर जाएं। यहां आपको JioTunes का ऑप्शन मिल जाएगा। इस पर टैप करें। 
-  यह आपको 'My Subscription' पेज पर ले जाएगा।
- आपको नीचे की तरफ Deactivate JioTune का विकल्प दिखेगा, इसपर टैप करें। 
- यह पूछेगा कि आप JioTune को डिएक्टिवेट करना चाहते हैं या नहीं। Yes का चयन करें 

IVR के जरिए ऐसे डिएक्टिवेट करें कॉलर ट्यून

- एसएमएस और माय जियो ऐप के अलावा आप IVR सर्विस के जरिए भी इसे डिएक्टिवेट कर सकते हैं। 
- इसके लिए आपको अपने जियो नंबर से 155223 डायल करना होगा। 
- यहां बताए जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करें। 
- एक बार डिएक्टिवेट होने के बाद, आपको अपने Jio नंबर पर एक कन्फर्मेशन टेक्स्ट मिलेगा।

ऐप पर पढ़ें