फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सTwitter पर ब्लू टिक चाहिए? इतने पैसे दीजिए और ले जाइए! आपको ऐसे मिलेगा ब्लू टिक

Twitter पर ब्लू टिक चाहिए? इतने पैसे दीजिए और ले जाइए! आपको ऐसे मिलेगा ब्लू टिक

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के नए मालिक एलन मस्क ने Twitter Blue सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले यूजर्स को ब्लू टिक देने की घोषणा की थी और अब वेब प्लेटफॉर्म पर इसका रोलआउट शुरू कर दिया गया है।

Twitter पर ब्लू टिक चाहिए? इतने पैसे दीजिए और ले जाइए! आपको ऐसे मिलेगा ब्लू टिक
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 13 Dec 2022 11:56 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter पर ब्लू टिक अब केवल सेलिब्रिटीज तक सीमित नहीं रहा और कोई भी कंपनी की Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए भुगतान करते हुए ब्लू टिक खरीद सकता है। एलन मस्क ने ब्लू टिक प्रोग्राम आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है और वेब पर भुगतान करने के बाद यूजर्स को ब्लू टिक मिलने लगेगा। 

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा फिलहाल केवल Web प्लेटफॉर्म पर लॉन्च की गई है और अगले कुछ सप्ताह में मोबाइल प्लेटफॉर्म्स पर भी इसका फायदा मिलने लगेगा। बिजनेस अकाउंट्स पर अब ब्लू टिक के बजाय गोल्डेन कलर का टिक दिखाया जाएगा और यह बदलाव कई अकाउंट्स पर लागू हो गया है। साथ ही सरकारी विभागों से जुड़े अकाउंट्स पर ग्रे कलर का बैज दिख सकता है।

इतनी रखी गई है ट्विटर ब्लू टिक की कीमत
पब्लिक फिगर्स, सेलिब्रिट्रीज और यूजर्स को अकाउंट के सामने ब्लू टिक दिखेगा लेकिन ऐसा ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करने पर ही होगा। वेब प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) रखी गई है। वहीं, Apple iPhone यूजर्स को इस सब्सक्रिप्शन के लिए 11 डॉलर (करीब 908 रुपये) देने पड़ सकते हैं क्योंकि ट्विटर को इस फीस का 30 प्रतिशत हिस्सा ऐपल को देना पड़ेगा। 

जीसस क्राइस्ट को मिल गया ब्लू टिक, मस्क के फैसले से असली-नकली का फर्क खत्म

पुराने सभी अकाउंट्स से हटाए जाएंगे ब्लू टिक
एक ट्विटर यूजर्स को जवाब देते हुए ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने बताया है कि अगले कुछ महीनों में पुराने सभी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। यानी कि केवल उन्हीं अकाउंट्स पर ब्लू टिक दिखेगा, जिन्होंने कंपनी को भुगतान किया है। मस्क ने आरोप लगाया कि पहले जिस तरह ब्लू टिक बांटे गए वह तरीका गलत और बेवकूफाना था। पुराने अकाउंट्स पर दिख रहे ब्लू टिक को कंपनी 'लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स' कह रही है।

ब्लू टिक खरीदने पर मिलेंगे ये फायदे
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को अकाउंट पर ब्लू बैज के अलावा रिप्लाईज, मेंशंस और सर्च में बाकियों से ऊपर दिखाया जाएगा। इसके अलावा बाकी यूजर्स के मुकाबले उन्हें आधे विज्ञापन दिखेंगे। इन यूजर्स को लंबे वीडियोज शेयर करने का विकल्प दिया जाएगदा और 'ट्विटर ब्लू लैब्स' के साथ नए फीचर्स का अर्ली ऐक्सेस दिया जाएगा। हालांकि, इन फीचर्स पर काम चल रहा है और रोलआउट में वक्त लगेगा।

Twitter ऑफिस में लग गए बिस्तर! एलन मस्क ने ऑफिस में बनवा दिए बेडरूम्स

भारत में कब खरीद पाएंगे ब्लू टिक? 
वेब प्लेटफॉर्म पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदने का विकल्प अभी केवल अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड और UK में मिल रहा है। ट्विटर अगले कुछ दिनों में इसे बाकी मार्केट्स में लेकर आएगी। यानी कि भारतीय यूजर्स को कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है और यहां ट्विटर ब्लू की कीमत भी फिलहाल सामने नहीं आई है। रोलआउट के बाद भुगतान करते हुए ब्लू टिक खरीदा जा सकेगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें