फोन चार्ज करेगा गर्म पानी वाला मग, पोर्टेबल पावर बैंक की तरह करता है काम
टेक्नोलॉजी में होने वाले इनोवेशंस इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बेहतर बनाने के साथ लोगों की लाइफ आसान बना रहे हैं। एक नए तरह के पोर्टेबल पावर बैंक को डिवेलप किया गया है। इस पावर बैंक को गर्म पानी भरकर...

टेक्नोलॉजी में होने वाले इनोवेशंस इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बेहतर बनाने के साथ लोगों की लाइफ आसान बना रहे हैं। एक नए तरह के पोर्टेबल पावर बैंक को डिवेलप किया गया है। इस पावर बैंक को गर्म पानी भरकर चार्ज किया जा सकता है और यह हॉट वॉटर मग की तरह भी काम करता है। इसे बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस व्हीकल सिस्टम्स इंजीनियरिंग ऑफ द रॉकेट एकेडमी ने तैयार किया है और इसमें एरोस्पेस बेस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
स्मार्टफोन्स को आसानी से चार्ज करता है यह गैजेट
गर्म पानी के मग या थर्मस की तरह काम करने वाला यह पोर्टेबल पावर बैंक आपके स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज करता है। धर्मस की तरह काम करने वाला यह गैजेट सुनिश्चित करता है कि यूजर हाइड्रेटेड रहे और उनका डिवाइस भी चार्ज रहे। यह डिवाइस, रूम टेम्प्रेचर पर पानी को 6 घंटे तक 65 डिग्री सेल्सियस के ऊपर गर्म रख सकता है। साथ ही, यह 9 डिग्री सेल्सियस के नीचे 6 घंटे तक ठंडे पानी को रख सकता है।
वायरलेस चार्जिंग को भी करता है सपोर्ट
जब यह गैजेट पावर बैंक के रूप में काम करता है तो गर्म पानी वाला मग थर्मल एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट करता है, जिससे कई इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स चार्ज हो सकते हैं। यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। ऐसे में यह हॉट वॉटर मग उन इलागों में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, जहां इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई नहीं है। इस गैजेट में एरोस्पेस ब्लैक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि एरोस्पेस फील्ड से हाई-परफॉर्मेंस थर्मोइलेक्ट्रिक कन्वर्जन टेक्नोलॉजी का यूज करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।