Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor Watch GS 3 Smartwatch soon to be Launched in india listed on Amazon India check Price and All Details - Tech news hindi

नई वॉच का है प्लान? भारत में लॉन्च होने वाली है ऑनर की ये धांसू स्मार्टवॉच; देखते ही हो जाओगे फैन

Honor Watch GS 3 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। स्मार्टवॉच पहले से ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर लिस्ट है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 15,000 रुपये होगी। देखें फीचर्स की पूरी डिटेल

नई वॉच का है प्लान? भारत में लॉन्च होने वाली है ऑनर की ये धांसू स्मार्टवॉच; देखते ही हो जाओगे फैन
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 May 2022 07:29 PM
हमें फॉलो करें

Honor Watch GS 3 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। स्मार्टवॉच पहले से ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर लिस्ट है। यह वॉच जीएस प्रो का अपग्रेड मॉडल है, जिसने 2020 में लॉन्च किया गया था। वॉच जीएस 3 इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले ही रिलीज हो चुकी है। अमेजन इंडिया लिस्टिंग से डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का भी पता चलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...

ऑनर वॉच जीएस 3 की सटीक लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि, इसके भारत में जल्द आने की बात कही जा रही है। स्मार्टवॉच की कीमत भी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन चीन की कीमत को देखते हुए, हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में इसकी शुरुआती कीमत 15,000 रुपये होगी।

वॉच 5 मीटर तक वॉटर-रेसिस्टेंट
ऑनर वॉच जीएस 3 में 1.43 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले है। यह 316L स्टेनलेस स्टील बॉडी, 3D कर्व्ड ग्लास और Napa लेदर स्ट्रैप से लैस है। डिवाइस के दाईं ओर दो फिजिकल बटन हैं और स्मार्टवॉच 5 मीटर तक वॉटर-रेसिस्टेंट है।

97% सटीक है हार्ट रेट मॉनिटर
ऑनर वॉच जीएस 3 8-चैनल पीपीजी हार्ट रेट मॉनिटर से लैस है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 97 प्रतिशत सटीक रिजल्ट देता है। इसमें 24×7 SpO2 सेंसर और स्लीप ट्रैकर भी है। वियरेबल 100 वर्कआउट मोड प्रदान करता है। इसमें एक इन-बिल्ट जीपीएस भी है।

30 घंटे तक की बैटरी लाइफ
ऑनर वॉच जीएस 3 में ब्लूटूथ के जरिए हैंड्स-फ्री कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन स्पीकर्स के साथ-साथ एक-टैप एसएमएस रिप्लाई भी है। यह म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, टॉर्च, वेदर अपडेट समेत जैसे कई सुविधाजनक फीचर्स के साथ आती है। स्मार्टवॉच फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और दावा किया जाता है कि यह टिपिकल यूज में 14 दिनों की बैटरी और जीपीएस इनेबल्ड के साथ 30 घंटे की बैटरी लाइफ की पेशकश करती है।

मिलेंगे ये 3 धांसू कलर ऑप्शन
ऑनर वॉच जीएस 3 को ओशन ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और क्लासिक गोल्ड कलर्स में पेश किया जाएगा।

ऐप पर पढ़ें