Hindi NewsGadgets NewsHonor View will launch todayIN paris

आज लॉन्च होगा Honor View 20, इसकी डिस्प्ले में है 48MP का कैमरा

हुवावे का सब ब्रांड हॉनर आज अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor View 20 लॉन्च करेगा। बताते चलें कि पिछले महीने चीनी मार्केट में लॉन्च हुए Honor V20 का ग्लोबल वेरिएंट है Honor View 20। इसमें सेल्फी सेंसर...

आज लॉन्च होगा Honor View 20, इसकी डिस्प्ले में है 48MP का कैमरा
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Tue, 22 Jan 2019 04:44 PM
हमें फॉलो करें

हुवावे का सब ब्रांड हॉनर आज अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor View 20 लॉन्च करेगा। बताते चलें कि पिछले महीने चीनी मार्केट में लॉन्च हुए Honor V20 का ग्लोबल वेरिएंट है Honor View 20। इसमें सेल्फी सेंसर के लिए डिस्प्ले में छेद और 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है। आज इस स्मार्टफोन को पेरिस में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया जाना है। इसी महीने यह भारत में लॉन्च हो सकता है जिसकी शुरुआती कीमत करीब 30,400 रुपये हो सकती है। 

Honor V20 जिसे हॉनर व्यू 20 कहा जा रहा है वह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिकयूआई 2.0.1 पर चलेगा। इस फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें कंपनी के लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी। इनबिल्ट स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। साथ ही इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

कैमरे की बात करें तो Honor V20 में 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके साथ जुगलबंदी में 3D Time of Flight (ToF) सेंसर भी काम करेगा। इस पर इमेज का डेप्थ कैपचर करने की जिम्मेदारी है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। 

ऐप पर पढ़ें