इंतज़ार खत्म! सामने आई Honor V40 की लॉन्चिंग डेट, फ़ोन में मिलेंगे ये धांसू स्पेसिफिकेशन्स
Honor ने अपने धांसू स्मार्टफ़ोन Honor V40 की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है. Honor V40 18 जनवरी 2021 को लॉन्च होने वाला है। हॉनर V40 पैरेंट ब्रांड Huawei से अलग होने के बाद कंपनी का पहला फोन...

Honor ने अपने धांसू स्मार्टफ़ोन Honor V40 की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है. Honor V40 18 जनवरी 2021 को लॉन्च होने वाला है। हॉनर V40 पैरेंट ब्रांड Huawei से अलग होने के बाद कंपनी का पहला फोन होगा। आज से Honor V40 को JD.com, Tmall, Suning जैसी ऑनलाइन प्लेटफार्मों से बुक किया जा सकता है। गिज़मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक Honor V40 स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले और कुल छह कैमरे मिल सकते हैं।
Honor V40 के संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Honor V40 स्मार्टफोन 6.72 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके साथ ही डिवाइस के फ्रंट में 32MP + 16MP डुअल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। जबकि इसके बैकपैनल में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद होगा। Honor V40 स्मार्टफोन में Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB और 256GB स्टोरेज देगी। साथ ही पावरबैकअप के लिए इस हैंडसेट में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
Honor V40 स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस हैंडसेट की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। साथ ही इसे कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।