Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor MagicBook 14 has been launched company claims a full charge time of 80 minutes check Price and All - Tech news hindi

आ गया 80 मिनट में चार्ज होने वाला फुली लोडेड लैपटॉप; इतनी है कीमत

ऑनर ने अपनी लेटेस्ट लैपटॉप के तौर पर Honor MagicBook 14 को लॉन्च कर दिया है। लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले है जो 300nits की ब्राइटनेस रेटिंग के साथ आता है। कितनी है कीमत और क्या है खास जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Aug 2022 07:52 PM
हमें फॉलो करें

ऑनर ने अपनी लेटेस्ट लैपटॉप के तौर पर Honor MagicBook 14 को लॉन्च कर दिया है। लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले है जो 300nits की ब्राइटनेस रेटिंग के साथ आता है। ऑनर के मैजिकबुक 14 में 12th जनरेशन का इंटेल कोर i5-12500H प्रोसेसर भी है और यह ऑफिस एच एंड एस 2021 के साथ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 पर चलता है। लैपटॉप डिस्क्रीट और इंटीग्रेटेड ग्राफिक दोनों ऑप्शन में आता है और 16GB तक के LPDDR5 रैम और 512GB PCIe Gen4 SSD पैक करता है। ऑनर मैजिकबुक 14 में 75Wh की बैटरी है जो 100W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है और कंपनी का दावा है कि यह 80 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

इतनी है Honor MagicBook 14 की कीमत
लैपटॉप को फिलहाल मलेशिया में लॉन्च किया गया है। जहां Honor MagicBook 14 के इंटेल कोर i5-12500H, 16 जीबी रैम, इंटेल आइरिस एक्सई ग्राफिक्स और 512GB SSD वाले वेरिएंट की कीमत RM 4,299 (लगभग 76,700 रुपये) है, जबकि NVIDIA GeForce RTX 2050 वाले वेरिएंट की कीमत RM 5,099 (लगभग 91,000 रुपये) है। ऑनर की मैजिकबुक 14 को दुनियाभर के ऑनर स्टोर्स से खरीदा जा सकता है और यह ऑनर शोपी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ लाजादा पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

Honor MagicBook 14 के स्पेसिफिकेशन
ऑनर मैजिकबुक 14 में 14 इंच का 2.1K डिस्प्ले है जो 300 निट्स की ब्राइटनेस रेटिंग के साथ आता है। डिस्प्ले में 100 प्रतिशत sRGB रिच कलर गैमट ​​​​भी शामिल है। लैपटॉप की स्क्रीन लो ब्लू लाइट के लिए ट्रिपल आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ आती है और टीयूवी रीनलैंड से स्क्रीन में कोई झिलमिलाहट नहीं होगी।

ऑनर का मैजिकबुक 14 12th जनरेशन के इंटेल कोर i5-12500H प्रोसेसर से लैस है। लैपटॉप डिस्क्रीट और इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स (Intel Iris Xe और NVIDIA GeForce RTX 2050) दोनों ऑप्शन और 4GB of GDDR6 VRAM के साथ आता है। मैजिकबुक 14 माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 पर चलता है और ऑफिस एच एंड एस 2021 के साथ आता है। लैपटॉप में 16GB LPDDR5 रैम और 512GB PCIe Gen4 SSD भी है।

ऑनर मैजिकबुक 14 में 75Wh की बैटरी 100W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप को 80 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

ऐप पर पढ़ें