ऑनर ने लॉन्च किए दो दमदार 5G फोन, प्रो मॉडल में दो सेल्फी लेंस के साथ 108MP मेन कैमरा
पॉपुलर ब्रांड ऑनर ने अपने दो पावरफुल और खूबसूरत फोन को लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro को। दोनों ही फोन को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है।
पॉपुलर ब्रांड ऑनर ने अपने दो पावरफुल और खूबसूरत फोन को लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro को। दोनों ही फोन को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। नई मैजिक सीरीज के ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड कंपनी के लेटेस्ट मैजिकओएस 8.0 स्किन के साथ आते हैं और क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलते हैं। दोनों ही फोन में LTPO OLED डिस्प्ले और तीन रियर कैमरे हैं। ऑनर मैजिक 6 प्रो अपने 180-मेगापिक्सेल पेरिस्कोप सेंसर की वजह से भी सुर्खियों में है। ऑनर मैजिक 6 में 5450mAh की बैटरी है जबकि प्रो मॉडल में 5600mAh बैटरी है। नई सीरीज के दोनों मॉडल डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।
इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
ऑनर मैजिक 6 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4399 (लगभग 50,000 रुपये), 16GB+256GB वेरिएंट के लिए कीमत CNY 4699 (लगभग 54,000 रुपये) जबकि 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4999 (लगभग 58,000 रुपये) है।
ऑनर मैजिक 6 प्रो के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5699 (लगभग 65,000 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 6199 (लगभग 68,000 रुपये) जबकि 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 6699 (लगभग 77,000 रुपये) है।
दोनों स्मार्टफोन वायलेट, ग्रीन, सिल्वर, वेलवेट ब्लैक और व्हीट ग्रीन कलर ऑप्शन में आते हैं और वर्तमान में चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। भारत में ऑनर मैजिक 6 लाइनअप के लॉन्च के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। यह भी कहा जा रहा है कि यह सीरीज चीन के लिए एक्सक्सूसिव रहेगी।
Honor Magic 6 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
फोन डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और कंपनी के नए मैजिकओएस 8.0 इंटरफेस पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी प्लस (1264x2800 पिक्सेल) ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसमें 1 से 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। यह बिल्कुल नए 4 एनएम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें एफ/1.9 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल कैमरा, ओआईएस के साथ 32-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेस है। सेल्फी के लिए, फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सेल कैमरा है।
फोन में 66W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5450mAh की बैटरी दी है। फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस/एजीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बेइदौ, एनएफसी, ओटीजी और एक यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप, ग्रेविटी सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा, फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में डुअल माइक्रोफोन के साथ डुअल स्पीकर भी हैं। ऑनर मैजिक 6 सीरीज के दोनों मॉडल डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68-रेटेड हैं।
Honor Magic 6 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन
ऑनर मैजिक 6 प्रो में स्टैंडर्ड ऑनर मैजिक 6 के समान ही सिम, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन हैं। हालांकि, प्रो मॉडल में 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक एडेप्टिव रिफ्रेश के साथ थोड़ा बड़ा 6.8-इंच फुल-एचडी प्लस (1280x2800 पिक्सेल) OLED डिस्प्ले है। दो सेल्फी कैमरे के लिए एक पिल शेप कटआउट है, जो डिस्प्ले के बीचोंबीच है। फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज है।
मैजिक 6 प्रो में सबसे खास इसका रियर कैमरा यूनिट है। यह ओआईएस सपोर्ट और 100x डिजिटल जूम के साथ 180-मेगापिक्सेल 2.5x पेरिस्कोप कैमरा के साथ आता है। कैमरा यूनिट में f/1.4 से f/2.0 के वेरिएबल अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल कैमरा और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल कैमरा और 3D डेप्थ सेंसर है। मैजिक 6 प्रो के कनेक्टिविटी विकल्प और सेंसर मैजिक 6 प्रो के समान ही हैं। इसमें 5600mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।