Hindi NewsGadgets NewsHonor 20 Pro Launched With Quad Camera Setup and 32 MP Hole Punch Display

Honor 20 Pro लॉन्च, इसमें हैं चार कैमरा और 32 मेगापिक्सल पंच होल सेल्फी कैमरा

हॉनर 20 सीरीज को आखिरकार पेश कर दिया गया है, एक प्रीमियम स्मार्टफोन की सीरीज है। कंपनी ने अपने यह फोन लंदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पेश किए। अब इन फोन को 11 जून को भारत में लॉन्च किया जा सकता...

Honor 20 Pro लॉन्च, इसमें हैं चार कैमरा और 32 मेगापिक्सल पंच होल सेल्फी कैमरा
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Wed, 22 May 2019 01:03 PM
हमें फॉलो करें

हॉनर 20 सीरीज को आखिरकार पेश कर दिया गया है, एक प्रीमियम स्मार्टफोन की सीरीज है। कंपनी ने अपने यह फोन लंदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पेश किए। अब इन फोन को 11 जून को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Honor 20 Pro के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। साथ ही हॉनर 20 प्रो में 6.26 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

इस फोन में 7एनएम प्रोसेसर आधारित Kirin 980 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दी गई है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी है। हॉनर 20 प्रो की शुरुआती कीमत ईयूआर 599 (लगभग 46,500 रुपये) है। हालांकि भारत में इस फोन की कीमत क्या होगी, उसकी जानकारी नहीं है। इसके साथ ही नए Honor 20 और Honor 20 Lite फोन लॉन्च किए गए हैं।  

कैमरा सेटअप की बात करें तो क्वाड कैमरा में एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो Sony IMX586 snapper के साथ अपर्चर f/1.4 और 0.5 इंच सेंसर के साथ आता है। दूसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल कैमरा है जो अपर्चर f/2.2 और 117 डिग्री एंगल लेंस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा जो f/2.4 अपर्चर से लैस है और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल macro camera है जो एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। 
 

ऐप पर पढ़ें