आ गए 100W फास्ट चार्जिंग वाले ऑनर के शक्तिशाली फोन, इसमें 16GB तक रैम भी honor 100 and honor 100 pro with 100w fast charging and powerful battery camera check price - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor 100 and honor 100 pro with 100w fast charging and powerful battery camera check price - Tech news hindi

आ गए 100W फास्ट चार्जिंग वाले ऑनर के शक्तिशाली फोन, इसमें 16GB तक रैम भी

ऑनर ने अपने दो नए स्मार्टफोन Honor 100 और Honor 100 Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही फोन दिखने में काफी खूबसूरत हैं और हैवी रैम के साथ 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Nov 2023 01:55 PM
share Share
Follow Us on
आ गए 100W फास्ट चार्जिंग वाले ऑनर के शक्तिशाली फोन, इसमें 16GB तक रैम भी

ऑनर ने अपने दो नए स्मार्टफोन Honor 100 और Honor 100 Pro को लॉन्च कर दिया है। नए फोन लेटेस्ट जनरेशन के स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस हैं और 3840 हर्ट्ज पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग के साथ 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आते हैं। दोनों ही फोन दिखने में काफी खूबसूरत हैं और हैवी रैम के साथ 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। दोनों में ही सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सेल का तगड़ा कैमरा मिलता है। फिलहाल कंपनी ने इन्हें चीन में लॉन्च किया है और कहा जा रहा है कि इन्हें दोनों फोन को ब्रांड भारत में भी लॉन्च कर सकता है। कितनी है कीमत और क्या है इन दोनों फोन में खास, चलिए डिटेल में जानते हैं इन दोनों फोन के बारे में....

अलग-अलग मॉडल की खासियत 

डिस्प्ले: ऑनर 100 स्मार्टफोन 6.7-इंच 1.5K रिजॉल्यूशन OLED डिस्प्ले से लैस है, जबकि इसका प्रो वेरिएंट 6.78-इंच 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 2600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है। दोनों ही फोन में एडाप्टेबल डिस्प्ले क्वालिटी के लिए 3840 हर्ट्ज पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग की सुविधा है।

प्रोसेसर: ऑनर 100 स्मार्टफोन एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 पर चलता है, जो स्मूद परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। दूसरी ओर, प्रो वर्जन एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलता है, जो तेज परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

रैम और स्टोरेज: ऑनर 100 स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन - 12GB+256GB, 16GB+256GB, और 16GB+512GB में आता है। जबकि, प्रो वेरिएंट में चार ऑप्शन - 12GB+256GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB, और 16GB+1TB मिलते हैं।

कैमरा: फोटो-वीडियो के लिए ऑनर 100 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सेल 112° अल्ट्रा-वाइड-एंगल मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, इसमें 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। वहीं दूसरी ओर इसका प्रो वेरिएंट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सेल 112° अल्ट्रा-वाइड-एंगल मैक्रो लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 32 मेगापिक्सेल 50x टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए, इसमें भी 50 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी: दोनों में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। प्रो वर्जन में 66W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिल जाती है।

सेंसर: दोनों ही फोन में ग्रेविटी सेंसर, एनएफसी, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास, प्रॉक्सिमिटी लाइट सेंसर मिल जाते हैं।।

कलर ऑप्शन: दोनों ही फोन मून शैडो व्हाइट, मोनेट पर्पल, बटरफ्लाई ब्लू और ग्लॉसी ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में आते हैं।

कीमत
फिलहाल, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इन स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑनर 100 की शुरुआती कीमत 2799 येन (लगभग 32,600 रुपये) होने की उम्मीद है। जबकि इसके प्रो वेरिएंट की शुरुआती कीमत 3699 येन (लगभग 43,100 रुपये) हो सकती है। यह देखते हुए कि ऑनर ने हाल ही में Honor 90 के साथ भारत में वापसी की है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि ब्रांड Honor 100 Series को भी भारत में भी लॉन्च कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।