फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सघर में बनाएं पर्सनल थिएटर, पॉपुलर ब्रांड लाया 85 inch का 4K स्मार्ट TV, साउंड भी जबर्दस्त

घर में बनाएं पर्सनल थिएटर, पॉपुलर ब्रांड लाया 85 inch का 4K स्मार्ट TV, साउंड भी जबर्दस्त

घर में थिएटर वाला एक्सपीरियंस चाहिए, तो हाईसेंस का नया टीवी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने अपने नए टीवी के तौर पर Hisense Vidda S85 gaming TV लॉन्च किया है, जिसमें 85 इंच का डिस्प्ले है।

घर में बनाएं पर्सनल थिएटर, पॉपुलर ब्रांड लाया 85 inch का 4K स्मार्ट TV, साउंड भी जबर्दस्त
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 17 Sep 2023 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

घर में थिएटर वाला एक्सपीरियंस चाहिए, तो हाईसेंस का नया टीवी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने अपने नए टीवी के तौर पर Hisense Vidda S85 gaming TV लॉन्च किया है, जो 85 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। फिलहाल कंपनी ने टीवी की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन टीवी 5399 युआन (करीब 61 हजार रुपये) की कीमत पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। आइए इस गेमिंग टीवी में क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...

Hisense Vidda S85 Gaming TV के खास फीचर्स
हाईसेंस का नया टीवी एक शानदार मेटल बॉडी डिजाइन वाला एक हाई-एंड गेमिंग टीवी है जो किसी भी गेमिंग सेटअप को बेहतर बनाता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एचडीआर सपोर्ट के साथ एक बड़ा 85-इंच 4K डिस्प्ले है, जो इसे गेमिंग के लिए परफेक्ट बनाता है। टीवी में एक बड़ा कलर स्पेक्ट्रम भी है, जो 1.07 बिलियन कलर कॉम्बीनेशन को कवर करता है, जिससे सटीक और डीटेल कलर्स मिलते हैं।

टीवी में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज भी 
Hisense का Vidda S85 टीवी 4-कोर A55 प्रोसेसर से लैस है और 3GB रैम और 64GB फ्लैश स्टोरेज के साथ आता है, जो गेमिंग और स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन को आसानी से मैनेज करता है। इसके अलावा, यह डुअल-बैंड वाई-फाई के लिए सपोर्ट प्रदान करता है, जो ऑनलाइन गेमिंग और कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए एक स्टेबल और तेज इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें- 200MP कैमरा वाले Honor 90 5G की पहली सेल कल, ₹10 हजार सस्ता मिलेगा फोन 

दमदार साउंड के लिए तगड़ा स्पीकर सेटअप
ऑडियो के लिहाज से टीवी 2.1-चैनल साउंड सिस्टम से लैस है। इसमें 18W साउंड आउटपुट वाले दो स्पीकर लगे हैं, साथ में 25W का सबवूफर भी है। टीवी में डॉल्बी एटमॉस पैनोरमिक साउंड का सपोर्ट मिलता है, जो ऑडियो प्लेबैक में डेप्थ और क्लैरिटी सुनिश्चित करता है।

टीवी में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी
आंखों की सुरक्षा के लिए Hisense Vidda S85 टीवी TÜV आई प्रोटेक्शन क्वालिटी इंजन और रीनलैंड की लो ब्लू लाइट और नो-फ्लिकर टेक्नोलॉजी से लैस है, जो लंबे समय तक टीवी देखने के दौरान आंखों के तनाव को कम करता है। इसके अलावा, स्मार्ट स्क्रीन कास्टिंग फीचर्स, यूजर्स को मोबाइल फोन, टैबलेट और कंप्यूटर से कंटेंट प्रोजेक्ट करने की अनुमति देते हैं। टीवी में एआई फार-फील्ड वॉयस रिकॉग्निशन का सपोर्ट मिलता है, जो हैंड्स-फ्री कंट्रोल को बढ़ाता है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों समेत हर उम्र के लोगों के लिए टीवी को यूज करना आसान हो जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें