बॉडी टेम्प्रेचर, ऑक्सीजन लेवल के साथ हार्ट रेट बताएगा यह फोन, कमाल के फीचर्स से है लैस
Hisense Communications ने आज 9वें चाइना मोबाइल ग्लोबल पार्टनर कॉन्फ्रेंस में अपना नया 5G स्मार्टफोन - Hisense F60 5G लॉन्च किया है। ऐसा लगता है कि कंपनी का ये नया प्रोडक्ट बुजुर्ग लोगों पर लक्षित कर...

Hisense Communications ने आज 9वें चाइना मोबाइल ग्लोबल पार्टनर कॉन्फ्रेंस में अपना नया 5G स्मार्टफोन - Hisense F60 5G लॉन्च किया है। ऐसा लगता है कि कंपनी का ये नया प्रोडक्ट बुजुर्ग लोगों पर लक्षित कर रहा है और उनके लिए कई उपयुक्त फीचर्स के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानें फोन के बारे में सबकुछ....
कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन के फीचर्स में फैमिली प्रोटेक्शन, हेल्थ प्रोटेक्शन, मिनीमल इंटरैक्शन और एनजॉयमेंट ऑफ लाइफ शामिल है। वर्तमान में, कंपनी ने Hisense F60 5G की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई खुलासा किया है।
फोन में फैमिली गार्ड फीचर है जिसमें चार प्रमुख विशेषताएं शामिल हैं - वॉयस बेस्ड कम्युनिकेशन के लिए रिमोट असिस्टेंट, सेफ रेंज एक्टिविटी के लिए इलेक्ट्रॉनिक फेंस, इमरजेंसी के लिए वन-की SOS और फॉल डिटेक्शन सेंसर शामिल है।
ये भी पढ़ें- कहीं आपके पास तो नहीं है ऐप्पल का ये डिवाइस? कंपनी ने दुनियाभर में बंद की इसकी रिपेयरिंग
हेल्थ गार्ड फीचर के लिए, फोन शरीर के तापमान मापने वाले सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल जैसे फीचर्स के साथ आता है, जो बुजुर्ग लोग अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने की अनुमति देगा। इसके अलावा, Hisense का हेल्थ एनालिसिस एल्गोरिथम हृदय रोग के जोखिम को कम करने के लिए स्वास्थ्य मूल्यांकन परिणाम प्रदान करता है।
अब नजर डालिए फोन के बेसिक स्पेक्स पर
स्मार्टफोन में 6.81 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसमें 8GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज है। डिवाइस एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 30W फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट करता है। कैमरा डिपार्टमेंट में, फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। फ्रंट-फेसिंग 16-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर एक पंच-होल कटआउट के अंदर रखा गया है।
डिवाइस एक न्यूनतम और इंटरैक्टिव यूजर इंटरफेस के साथ आता है, जो अधिक सहज आइकन और बड़े फोंट के साथ-साथ सिस्टम इंफॉर्मेशन डेंसिटी और मेनू डेप्थ को कम करता है। कंपनी का कहना है कि Hisense F60 5G स्मार्टफोन को सामान्य अनुप्रयोगों के लिए अनुकूलित किया गया है। इसने मनोरंजन कोटा पूरा करने के लिए बुजुर्ग लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले लोकप्रिय ऐप्स एकत्र किए और गैर-सुरक्षित ऐप्स इंस्टॉल करने की संभावना को भी कम कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।