फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सलपक लो डील: यहां ₹13499 में मिल रहा 43 इंच Smart TV, ₹18499 में 50 इंच मॉडल

लपक लो डील: यहां ₹13499 में मिल रहा 43 इंच Smart TV, ₹18499 में 50 इंच मॉडल

Flipkart पर Hisense A6H Smart TV बड़े डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। सेल में मिल रहे ऑफर के बाद 43 इंच टीवी 13,499 रुपये में और 50 इंच मॉडल 18,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है।

लपक लो डील: यहां ₹13499 में मिल रहा 43 इंच Smart TV, ₹18499 में 50 इंच मॉडल
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 01 Oct 2023 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

Smart TV खरीदने का प्लान है, तो आज हम आपको Flipkart पर मिल रहे बेहद सस्ते 43 inch और 50 inch Smart TV के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, Flipkart Big Billion Days 2023 Sale देश में 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। सेल शुरू होने से पहले ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने कुछ डील प्राइस को लाइव कर दिया है। सेल में हाईसेंस के 43 इंच और 50 इंच के बड़े साइज वाले टीवी सबसे कम दाम में मिल रहे हैं। चलिए आज हम इसी डील के बारे में डिटेल में बात करते हैं....

ऑफर के बाद इतने सस्ते मिलेंगे टीवी
दरअसल, हम बात कर रहे हैं Hisense A6H UHD Smart Google TV 2022 Edition की। फ्लिपकार्ट सेल में 44,990 रुपये एमआरपी वाला 43 इंच मॉडल मात्र 19,999 रुपये में मिल रहा है और 54,990 रुपये एमआरपी वाला 50 इंच मॉडल 24,999 रुपये में मिल रहा है। दोनों ही मॉडल पर फ्लिपकार्ट 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। इन टीवी पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिनका लाभ लेकर आप 1500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

सेल से पहले ही ₹30000 सस्ता हुआ ये पॉपुलर MacBook, इतनी रह गई कीमत

मान लीजिए, अगर आप दोनों ही ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो 43 इंच टीवी की प्रभावी कीमत 13,499 रुपये और 50 इंच मॉडल की प्रभावी कीमत 18,499 रुपये रह जाएगी। है ना कमाल की डील! ये डील टीवी के 55 इंच और 75 इंच मॉडल पर भी मिल रही है।  

हाईसेंस स्मार्ट टीवी में क्या खास
हाईसेंस के 43 इंच और 50 इंच दोनों ही मॉडल में अल्ट्रा 4K डिस्प्ले मिल जाता है। टीवी गूगल टीवी ओएस पर काम करते हैं। इसमें डोल्बी एटमॉस, डोल्बी विजन और एचडीआर 10 का सपोर्ट मिलता है। टीवी में 24W का दमदार साउंड आउटपुट मिलता है।

खुल गया राज: इस SALE में 40,000 से कम में मिलेगा ये 5G iPhone; होगा ₹20 हजार का फायदा

टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है, साथ ही इसमें रिमोट पर भी कई ओटीटी ऐप्स के डेडिकेटेड बटन मिल जाते हैं। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें दो यूएसबी पोर्ट, दो एचडीएमआई पोर्ट, हेडफोन जैक समेत कई पोर्ट मिलते हैं। टीवी में मिराकास्ट और क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिल जाता है साथ ही इसमें स्पोर्ट्स और गेम्स मोड जैसे फीचर्स भी हैं। टीवी को आप बोलकर भी कंट्रोल कर सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें