Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google will delete your Android phone backup if you don’t use the device for two months

इस्तेमाल न करने पर 60 दिन बाद गूगल खुद डिलीट कर देगा बैकअप

वर्तमान समय में फोन बदलने पर पुराने फोन के कॉन्टेक्ट और फोटो नए एंड्रॉयड फोन में बड़ी ही आसानी से आ जाते हैं मगर आने वाले वक्त में इस प्रक्रिया में थोड़ी मुश्किल आ सकती हैं। टेक जगत के मुताबिक गूगल...

इस्तेमाल न करने पर 60 दिन बाद गूगल खुद डिलीट कर देगा बैकअप
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 16 Sep 2017 03:40 PM
हमें फॉलो करें

वर्तमान समय में फोन बदलने पर पुराने फोन के कॉन्टेक्ट और फोटो नए एंड्रॉयड फोन में बड़ी ही आसानी से आ जाते हैं मगर आने वाले वक्त में इस प्रक्रिया में थोड़ी मुश्किल आ सकती हैं। टेक जगत के मुताबिक गूगल जल्द ही एक ऐसा फैसला लेने जा रहा है कि अगर आपने दो महीने यानी 60 दिन तक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल नहीं किया तो कंपनी उस फौन के बैकअप को गूगल ड्राइव से डिलीट कर देगी जिसे दोबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है।

गूगल ड्राइव में कंपनी यूजर की सहूलियत के लिए बैकअप तैयार करती है ताकि जरूरत पड़ने पर उस डाटा को दोबारा से इस्तेमाल किया जा सके। जानकारी के मुताबिक कंपनी यह फैसला इसलिए ले सकती है क्योंकि कई यूजर आईफोन इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं और गूगल ड्राइव पर उनका डाटा ऐसे ही रहता है जिससे कंपनी को मुश्किलें झेलनी पड़ती है। 

ऐप पर पढ़ें