फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्ससस्ते होंगे Google Pixel 8 और 8 Pro स्मार्टफोन? सामने आई हर वेरिएंट की कीमत

सस्ते होंगे Google Pixel 8 और 8 Pro स्मार्टफोन? सामने आई हर वेरिएंट की कीमत

Google अपने नए पिक्सेल फोन Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को 4 अक्टूबर को "मेड बाय गूगल" इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले फोन के सभी वेरिएंट की कीमत सामने आ गई है।

सस्ते होंगे Google Pixel 8 और 8 Pro स्मार्टफोन? सामने आई हर वेरिएंट की कीमत
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 02 Sep 2023 11:54 AM
ऐप पर पढ़ें

Google अपने नए पिक्सेल फोन Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को 4 अक्टूबर को "मेड बाय गूगल" इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी। फोन लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में हैं। लीक और अफवाहों से कीमत को छोड़कर नए स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ पता चल गया है। लेकिन अब एक रिपोर्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन की यूरोपीय कीमतों का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट में दोनों फोन के स्टोरेज और कलर ऑप्शन के बारे में भी जानकारी दी गई है। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन के बारे में सबकुछ...

इतनी होगी अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
टिप्स्टर पारस गुगलानी के हवाले से टेक आउटलुक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रेगुलर Pixel 8 यूरोपीय बाजार में 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। गूगल इसे हेजल, ओब्सीडियन, रोज और मिंट शेड्स में पेश कर सकता है। 128GB मॉडल की कीमत 23% VAT के साथ €874.25 (लगभग 78 हजार रुपये) है, जबकि 256GB मॉडल की कीमत 23% VAT के साथ €949.30 (लगभग 85 हजार रुपये) है।

टेक आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 8 Pro को 128GB, 256GB या 512GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसे बे, ओब्सीडियन, पोर्सिलेन और मिंट समेत चार कलर्स में पेश किया जाएगा। यूरोपीय बाजार में, 23% वैट के साथ 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत €1,235.72 (लगभग 1.10 लाख रुपये) रखी गई है। हाई-एंड 512GB मॉडल को 23% वैट के साथ €1,461.24 (लगभग 1.30 लाख रुपये) की कीमत पर पेश किया जाएगा। इस बीच, 256GB स्टोरेज वेरिएंट €1,309.95 (लगभग 1.17 लाख रुपये) में उपलब्ध होगा, जिसमें 23% वैट शामिल है।

महंगा हो गया 108MP कैमरे वाला इंफिनिक्स का ट्रांसपेरेंट फोन, इतनी है नई कीमत

Pixel 8 और 8 Pro की खासियत
स्पेसिफिकेशन के अनुसार, Pixel 8 में थोड़ा छोटा 6.17-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह 2400x1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करेगा। इसके अलावा, इसमें एक वेरिएबल रिफ्रेश रेट शामिल होगी जो 10 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक होगी। दूसरी ओर, Pixel 8 Pro में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले हो सकता है जिसका रिजॉल्यूशन 2992x1344 पिक्सेल और अधिकतम ब्राइटनेस 1600 निट्स होगी। दोनों फोन 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ नए टेंसर G3 चिप से लैस होने वाले हैं। स्टैंडर्ड मॉडल में 4485mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जबकि प्रो वेरिएंट थोड़ी बड़ी 4950mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें