Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google Pixel 7 on biggest discount in flipkart sale know how to avail the offer - Tech news hindi

Google Pixel 7 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, ना गंवाएं 40,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका

अगर आप दमदार फीचर्स वाला Google Pixel 7 खरीदना चाहते हैं तो Flipkart इस डिवाइस पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है। आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ 40,000 रुपये से कम में यह डिवाइस खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 Nov 2022 04:56 PM
हमें फॉलो करें

टेक कंपनी गूगल का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 7 बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Flipkart Sale में इस स्मार्टफोन को करीब 20,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 40,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। हाल ही में लॉन्च इस डिवाइस में गूगल के इन-हाउस Tensor G2 चिपसेट के अलावा बेहतरीन डिस्प्ले और दमदार कैमरा दिया गया है। 

फ्लिपकार्ट Google Pixel 6 के सक्सेसर पर कई डिस्काउंट्स और ऑफर्स दे रही है। यह डिवाइस वैसे तो शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर 59,999 रुपये में लिस्टेड है लेकिन अगर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा उठा सकें तो इसे 40,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। 

ऐसे उठा सकते हैं फ्लिपकार्ट डील का फायदा
Google Pixel 7 की कीमत वैसे तो 59,999 रुपये दिख रही है लेकिन अगर आपके पास HDFC बैंक कार्ड है तो 7,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के साथ 7,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों को 19,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप इसका पूरा फायदा उठाते हैं तो फोन की कीमत घटकर 34,999 रुपये रह जाएगी।

ऐसे हैं Google Pixel 7 के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी के लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन Google Pixel 7 में 6.32 इंच का डिस्प्ले 2,400x1,080 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1400nits तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। Pixel 7 में Tensor G2 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। 

डिवाइस में मिलता है 50MP कैमरा सेटअप
Pixel 7 के रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा दूसरा 12MP कैमरा लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 10.8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस डिवाइस में 4,355mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

ऐप पर पढ़ें