Hindi NewsGadgets NewsGoogle One Storage Plans Now Available in India Starts from Rs 130 Per Month

Google की भारत में नई सर्विस शुरू, स्टोरेज खरीदने के लिए देने होंगे इतने पैसे, जानिए क्या हैं Plans

गूगल ने अपनी नई क्लाउड स्टोरेज सेवा Google One भारत में भी लॉन्च कर दी है। इंटरनेट दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google Photos, Gmail और Google Drive जैसे प्रोडक्ट्स पर 100GB से 30GB तक के प्लान...

Google की भारत में नई सर्विस शुरू, स्टोरेज खरीदने के लिए देने होंगे इतने पैसे, जानिए क्या हैं Plans
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 13 Oct 2018 05:28 PM
हमें फॉलो करें

गूगल ने अपनी नई क्लाउड स्टोरेज सेवा Google One भारत में भी लॉन्च कर दी है। इंटरनेट दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google Photos, Gmail और Google Drive जैसे प्रोडक्ट्स पर 100GB से 30GB तक के प्लान उपलब्ध कराएगी। 

कंपनी ने बताया है कि भारत में इसके 100GB, 2TB, 30TB के प्लान उपलब्ध कराए जाएंगे। प्लान की कीमत 100GB के लिए 130 रुपये प्रति महीना, 2TB के लिए 650रुपये प्रति महीना और 30TB के लिए 19,500 रुपये प्रति महीना रखी गई है। ये दाम बिल्कुल उसी लेवल के लग रहे हैं जैसे कंपनी ने अमेरिका में लॉन्च किए थे। 

यूजर के पास अपना स्टोरेज प्लान परिवार के पांच सदस्यों के साथ शेयर करने की आजादी होगी। गूगल के मुताबिक इस नई सर्विस के आने से कॉर्पोरेट अकाउंट प्रभावित नहीं होंगे।

गूगल ने अमेरिका में इस सर्विस को अगस्त में ही लॉन्च कर दिया था और अब इसे भारत में पेश किया गया है। 

ऐप पर पढ़ें