Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google may bring Satellite SOS feature for Pixel phones soon here are the details - Tech news hindi

सीधे सैटेलाइट से चलेगा फोन, Apple के बाद अब इस कंपनी के स्मार्टफोन्स में फीचर

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple के iPhone में मिलने वाले सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर का फायदा यूजर्स को अब गूगल पिक्सल यूजर्स को मिलेगा। गूगल अपने पिक्सल डिवाइसेज में नया फीचर जल्द ही दे सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 March 2024 04:24 PM
share Share
Follow Us on
सीधे सैटेलाइट से चलेगा फोन, Apple के बाद अब इस कंपनी के स्मार्टफोन्स में फीचर

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल साल 2022 में अपने iPhone 14 मॉडल्स में पहली बार Emergency SOS via satellite फीचर दिया था, जिसे iPhone 15 लाइनअप का हिस्सा बनाया गया। सैटेलाइट कनेक्टिविटी से जुड़ा ऐसा ही फीचर अब एंड्रॉयड फोन्स का हिस्सा बनेगा और गूगल इसकी शुरुआत करने जा रहा है। इन फीचर्स को सबसे पहले Google Pixel लाइनअप का हिस्सा बनाया जा सकता है। 

ऐपल की ही तर्ज पर अब गूगल भी एक खास फीचर को डिवाइसेज का हिस्सा बनाने जा रहा है, जो स्मार्टफोन को सैटेलाइट से जोड़ने का विकल्प यूजर्स को देगा। ऐपल ने हाल ही में एडॉप्टिव कनेक्टिविटी सर्विसेज (वर्जन p.2024.08) ऐप को अपडेट दिया है और इससे संकेत मिला है कि 'Satellite SOS' फीचर को पिक्सल फोन्स का हिस्सा बनाया जाएगा। यह फीचर आपातकाल में यूजर्स की मदद करेगा। 

यूजर्स को दिखाई दीं नई फोन सेटिंग्स
कई पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स को सेफ्टी एंड इमरजेंसी ऑप्शन सेक्शन में नए फीचर से जुड़े संकेत मिले हैं और यह दिखाई दिया है। यह फीचर Emergency SOS और Car Crash Detection ऑप्शंस के बीच दिख रहा है, लेकिन अभी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। एक बार इस फीचर के ऐक्टिव होने के बाद आपात स्थिति में यूजर्स इसके जरिए मदद मंगा सकेंगे। यही वजह है कि नए फीचर को इमरजेंसी सेक्शन का हिस्सा बनाया गया है। 

ऐपल आईफोन में मिलने वाले इमरजेंसी फीचर की तरह ही नया फीचर सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फायदा यूजर्स को तब देगा, जब उनके लिए सेल्युलर नेटवर्क या WiFi कॉलिंग का विकल्प मौजूद नहीं होगा। ऐसे हालात में यूजर्स को सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आपातकालीन सेवाओं को कॉल करने या SMS भेजने का विकल्प दिया जाएगा। इसके अलावा वे गूगल मैप्स के साथ अपनी लोकेशन भी शेयर कर पाएंगे और मदद मंगा सकेंगे। 

अपने आप शेयर हो जाएगी कुछ जानकारी
9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जैसे ही यूजर्स नए सैटेलाइट फीचर का इस्तेमाल करेंगे, उनकी कुछ जानकारी आपातकालीन सेवाओं के साथ शेयर की जाएगी। इस जानकारी में नाम, ईमेल, फोन नंबर, लोकेशन, डिवाइस डीटेल्स और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स वगैरह शामिल हो सकते हैं। पिक्सल फोन्स के बाद यह फीचर अन्य एंड्रॉयड डिवाइसेज का हिस्सा बन सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें