Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google launches audiobooks on play store

प्ले स्टोर पर गूगल ने लॉन्च की ऑडियो बुक्‍स

वॉयस कमांड्स के बढ़ते चलन को देखते हुए गूगल ने हाल ही में प्ले स्टोर पर ऑडियो बुक्स को लॉन्च किया है।  गूगल ने बताया कि अब यूजर्स अपनी पसंदीदा किताबों को ऑडियो बुक्स की मदद से पढ़ व सुन...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Wed, 24 Jan 2018 02:18 PM
हमें फॉलो करें

वॉयस कमांड्स के बढ़ते चलन को देखते हुए गूगल ने हाल ही में प्ले स्टोर पर ऑडियो बुक्स को लॉन्च किया है। 

गूगल ने बताया कि अब यूजर्स अपनी पसंदीदा किताबों को ऑडियो बुक्स की मदद से पढ़ व सुन सकेंगे। गूगल ने आगे बताया कि यूजर को बस इतना कहना होगा कि ओके गूगल रीड माय बुक।

दुनिया के 45 देशों में नौ भाषाओं में गूगल बुक्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। एंड्रॉयड, आईओएस यूजर्स अपनी पसंदीदा किताबें सुन व पढ़ सकते हैं।

गूगल प्ले बुक्स के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के प्रमुख ग्रेग हार्टेल ने बताया कि हम आज से यूजर्स के लिए गूगल ऑडियो बुक्स ला रहे हैं। यह उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा, जो चाहते हैं कि गूगल उन्हें उनकी पसंदीदा किताबें सुनाए। 

उन्होंने आगे कहा कि ये ऑडियो बुक्स एंड्रॉयड, आईओएस, क्रोमकास्ट, एंड्रॉयड वियर व आपके लैपटॉप पर उपलब्ध होंगी। 

बताते चलें कि अमेजन के ऑडिब्ल और एप्पल के आईबुक्स की तरह ऑडियो बुक्स के सब्सिक्रिप्शन के लिए भी कोई फीस नहीं लगेगी। इसके अलावा यूजर्स को मुफ्त में किताबों का प्रीव्यू भी दिया जाएगा। 

ऐप पर पढ़ें