फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सGoogle ‘ढूंढेगा’ आपका खोया हुआ फोन, बताएगा लोकेशन

Google ‘ढूंढेगा’ आपका खोया हुआ फोन, बताएगा लोकेशन

गूगल अपने ‘फाइंड माई डिवाइस’ ऐप में ‘इंडोर मैप्स’ फीचर लाया है, जिससे इसके उपयोगकर्ताओं को उनके खोए हुए स्मार्टफोन की लोकेशन पता चल सकेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार सर्च इंजन ने यह...

Google ‘ढूंढेगा’ आपका खोया हुआ फोन, बताएगा लोकेशन
एजेंसी,सैन फ्रांसिस्कोWed, 21 Nov 2018 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

गूगल अपने ‘फाइंड माई डिवाइस’ ऐप में ‘इंडोर मैप्स’ फीचर लाया है, जिससे इसके उपयोगकर्ताओं को उनके खोए हुए स्मार्टफोन की लोकेशन पता चल सकेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार सर्च इंजन ने यह विशेष रूप से सूचीबद्ध नहीं किया है कि नया फीचर कहां-कहां लागू होता है तो उपयोगकर्ताओं को अपनी किस्मत आजमानी होगी।

मार्च 2019 तक बंद हो जाएंगे 50 फीसदी एटीएम, नोटबंदी जैसे हालात पैदा होने का बढ़ा खतरा

‘गूगल प्ले स्टोर’ पर ऐप के मौजूद विवरण के अनुसार,  ‘फाइंड माई डिवाइस आपको हवाईअड्डों, मॉल्स या अन्य बड़ी इमारतों में आपकी एंड्रायड डिवाइस ढूंडने में मदद करता है और इसे तब तक लॉक रखता है जबतक आप खुद इसे नहीं ढूंड लेते।’ यह ऐप उपयोगकर्ताओं को उनके स्मार्टफोन को उनकी वर्तमान या अंतिम लोकेशन के आधार पर मैप पर देखने, गूगल मैप्स पर उनकी डिवाइसेज की निगरानी करने, साइलेंट मोड या लॉक होने के बावजूद पूरी आवाज में साउंड बढ़ाने और लॉक स्क्रीन पर कॉन्टेक्ट नंबर देखने की सुविधा देता है।

Paytm और LIC की पार्टनरशिप, एक मिनट से कम समय में भर सकेंगे प्रीमियम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें