Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google duo launches new feature of video message

Google Duo में आया शानदार फीचर, यूजर्स भेज सकेंगे वीडियो मैसेज

Google ने अपने मोबाइल एप 'गूगल डुओ' में वीडियो संदेश की नई विशेषता जोड़ी है जिससे उपभोक्ता अपने उन दोस्तों को वीडियो संदेश भेज सकेंगे जो उनकी कॉल का उत्तर नहीं दे सके थे। कंपनी ने एक बयान...

Google Duo में आया शानदार फीचर, यूजर्स भेज सकेंगे वीडियो मैसेज
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Tue, 13 March 2018 06:51 AM
हमें फॉलो करें

Google ने अपने मोबाइल एप 'गूगल डुओ' में वीडियो संदेश की नई विशेषता जोड़ी है जिससे उपभोक्ता अपने उन दोस्तों को वीडियो संदेश भेज सकेंगे जो उनकी कॉल का उत्तर नहीं दे सके थे।

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'आज से डुओ उपभोक्ता अपने उन मित्रों और परिजनों को वीडियो संदेश भेज सकेंगे जो उनकी कॉल नहीं उठा पाए। इस विशेषता के तहत उपभोक्ता उस व्यक्ति को 3० सेकेंड का वीडियो या वॉइस संदेश भेज सकता है जिसने उनकी कॉल काट दी है या उठाई नहीं है।'

संदेश ग्रहण करने वाले उपभोक्ता को उस विकल्प पर क्लिक करना होगा। वीडियो देखने के बाद संदेश भेजने वाले उपभोक्ता को कॉल करने का विकल्प भी वहीं मिल जाएगा। नया वीडियो संदेश 24 घंटों के अंदर मिट जाएगा लेकिन कंपनी ने वीडियो सेव करने का विकल्प भी दिया है। यह विकल्प एंड्रोएड और आईओएस फोन पर उपलब्ध है।

ऐप पर पढ़ें