Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google duo apps gets data saving mode on android

गूगल डुओ में आया डाटा सेविंग फीचर

वीडियो कॉलिंग कीसुविधा देने वाले गूगल डुओ (Google Duo) में डाटा सेवर फीचर को जारी कर दिया गया है। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड के कुछ यूजर तक पहुंचा है। इस मोड को सेटिंग्स में जाकर एक्सेस किया जा सकता है...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Fri, 12 April 2019 02:48 PM
हमें फॉलो करें

वीडियो कॉलिंग कीसुविधा देने वाले गूगल डुओ (Google Duo) में डाटा सेवर फीचर को जारी कर दिया गया है। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड के कुछ यूजर तक पहुंचा है। इस मोड को सेटिंग्स में जाकर एक्सेस किया जा सकता है और इसे टॉगल को फ्लिक करके बदला जा सकता है।

बताते चलें कि डाटा सेविंग मोड के ऑन होने के बाद यह मोबाइल डाटा की बचत के लिए वीडियो क्वालिटी को कम कर देता है। गूगल डुओ का विस्तार करते हुए कुछ समय पहले इसके वेब वर्जन को भी लाया गया था जिसके जरिए ऑडियो और वीडियो कॉल की जा सकती है। 

डाटा सेविंग मोड को सक्रिय करने के बाद एक संदेश दिखेगा, जिसमें लिखा होगा कि  गूगल डुओ ऑटोमेटिकली मोबाइल नेटवर्क पर डाटा इस्तेमाल सीमित कर देगा। यह फीचर एंड्रॉयड यूजर के लिए तो जारी कर दिया गया है लेकिन इस बात की जानकारी नहीं है कि यह आईओएस यूजर के पास कब तक पहुंचेगा। 

ऐप पर पढ़ें