Hindi NewsGadgets NewsGoogle and Facebook forced to pay creators under new EU rules

तो क्या गूगल-फेसबुक को निर्माता और प्रकाशक को करना होगा भुगतान!

फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो, गाना या फिर नए लेख दिखाने के लिए भुगतान करना पड़ेगा। यह भुगतान यूट्यूब चैनल और ब्लॉग से मिलने वाले भुगतान से अलग है। यह फैसला नए यूरोपियन...

तो क्या गूगल-फेसबुक को निर्माता और प्रकाशक को करना होगा भुगतान!
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Sat, 16 Feb 2019 12:31 PM
हमें फॉलो करें

फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो, गाना या फिर नए लेख दिखाने के लिए भुगतान करना पड़ेगा। यह भुगतान यूट्यूब चैनल और ब्लॉग से मिलने वाले भुगतान से अलग है। यह फैसला नए यूरोपियन यूनियन कॉपीराइट नियम के तहत लिया गया है।

google facebook

ऐसे में संगीतकार और प्रकाशक की कमाई बढ़ सकती है क्योंकि अगर निर्माता या प्रकाशक उन रुपयों को लेने से इनकार कर देता है तो कंपनियों को उस कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटाना होगा। ठीक ऐसा ही प्रकाशक से साथ होगा अगर वह रुपये लेने से मना कर देता है तो उसके लेख संबंधी कंटेंट और हैडिंग को हटाना पड़ेगा। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि गूगल न्यूज में आने वाले समाचार के लिए भी प्रकाशक को रुपये अदा करने या नहीं। 

ऐप पर पढ़ें