Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Gionee P50 Pro launched with iPhone like notch and Huawei P50 Pro like rear camera design at starting Price Rs 7600 - Tech news hindi

₹7600 के इस फोन में iPhone जैसा डिस्प्ले और 70 हजार के हुवावे फोन जैसा है रियर डिजाइन, डिटेल

कम बजट में प्रीमियम दिखने वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो Gionee P50 Pro आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। फोन iPhones के समान एक बड़ा नॉच और हुवावे P50 प्रो जैसा कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है।

₹7600 के इस फोन में iPhone जैसा डिस्प्ले और 70 हजार के हुवावे फोन जैसा है रियर डिजाइन, डिटेल
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 June 2022 04:22 PM
हमें फॉलो करें

कम बजट में प्रीमियम दिखने वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो जियोनी का नया फोन आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, जियोनी ने Gionee P50 Pro नाम से एक नए फोन की घोषणा की है। इस फोन की खासियत यह है कि डिवाइस iPhones के समान एक बड़ा नॉच और हुवावे P50 Pro (जिसकी शुरुआती कीमत 68,000 रुपये है) जैसे दिखने वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। हालांकि यह फोन सिर्फ हाई-एंड डिवाइस जैसा दिखता है, क्योंकि इसके स्पेसिफिकेशन किसी एंट्री लेवल फोन की तरह ही हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं, जियोनी पी50 प्रो के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ...

सबसे पहले जानिए फोन में क्या है खास
- Gionee P50 Pro में 6.517-इंच का एलसीडी पैनल है, जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन प्रदान करता है। डिवाइस पर वाइड नॉच में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कंपनी का दावा है कि इसमें स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93 फीसदी है।

- डिवाइस के पीछे दो गोल आकार के कैमरा मॉड्यूल हैं, जो बताता है कि यह कई रियर-फेसिंग कैमरों से लैस हो सकता है। हालांकि, डिवाइस 13-मेगापिक्सल के सिंगल रियर कैमरे से लैस है।

- डिवाइस Unisoc T310 चिपसेट से लैस है और इसमें 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज दी गई है। यह 3900mAh बैटरी से लैस है, लेकिन इसकी फास्ट-चार्जिंग क्षमताओं पर कोई जानकारी नहीं है। सिक्योरिटी के लिए, इसमें एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है।

इतनी है Gionee P50 Pro की कीमत
जियोनी पी50 प्रो तीन वेरिएंट में आता है, जिसमें 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB वेरिएंट शामिल हैं। इन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 659 युआन (लगभग 7600 रुपये), 739 युआन (लगभग 8600 रुपये) और 759 युआन (लगभग 8800 रुपये) है। यह अब JD.com के माध्यम से ब्राइट ब्लैक, डार्क ब्लू और क्रिस्टल जैसे कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसे चीन के बाहर लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ऐप पर पढ़ें