Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Get Rs 3000 discount on this great Samsung galaxy note8 phone

सैमसंग के इस शानदार फोन पर मिल रही है 3000 रुपये की छूट

सैमसंग ने सितंबर में अपना फ्लैगशिप नोट फोन गैलेक्सी नोट8 भारत में लॉन्च किया था जिसकी कीमत उस दौरान 67,900 रुपये रखी गई थी मगर अब इस फोन को 3000 रुपये में कम में खरीदा जा सकता है। दरअसल, ईकॉमर्स...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 20 Dec 2017 03:45 PM
हमें फॉलो करें

सैमसंग ने सितंबर में अपना फ्लैगशिप नोट फोन गैलेक्सी नोट8 भारत में लॉन्च किया था जिसकी कीमत उस दौरान 67,900 रुपये रखी गई थी मगर अब इस फोन को 3000 रुपये में कम में खरीदा जा सकता है। दरअसल, ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया सैमसंग गैलेक्सी नोट8 पर 3,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके बाद यह 64,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं अमेजन इंडिया इस फोन पर 16,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। गौर करने वाली बात यह है कि ये ऑफर डनाइट ब्लैक और मैपल गोल्ड दोनों कलर वेरिएंट पर है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के स्पेसिफिकेशन 
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 6.3QHD+ सुपर एमोल्ड इंफिनिटी डिसप्ले जिसका रेशो 18:5:9 है।  यह सैमसंग गैलेक्सी एस-8 से काफी बड़ा है। सैमसंग गैलेक्सी नोट8 में आपको हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलेगा। Galaxy Note8 एंड्रायड 7.1.1 OS के साथ चलेगा। इसके साथ ही TouchWiz यूआई भी दिया गया है।  कनेक्टविटी की बात करें तो नोट-8 यूएसबी टाइप सी, एनएफसी, 3.5 ऑडियो पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 ad LTE Cat. 16 और वाइफाई को सपोर्ट करता है। यह फोन तीन अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा 128 और 256 जीबी में भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा फोन में एक्सट्रनल माइक्रो एसडी कार्ड की भी सुविधा दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 का कैमरा
 सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में पीछे की तरफ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। जिसमें दो 12 मैगापिक्सल सेंसर फीचर ऑप्टिकल इमेज स्टेबइलाइजेशन है। पहले सेंसर में वाइड एंगल लेंस  और दूसरे में टेलीफोटो लैंस जो 2X ऑप्टिकल जूम दे सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मैगापिक्स फ्रंट कैमरा है।

ऐप पर पढ़ें